जबलपुर। एक सास और जेठानी ने मिलकर बहु को मिट्टी तेल डालकर जला दिया, गनीमत रहीं कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पीडि़ता के भाई और जीजा उसके घर आये हुए थे। जिस पर महिला की आग को बुझाया गया और उसे जबलपुर निजी अस्पताल में लाकर उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। सिवनी घंसौर थाना किदरिई ग्राम तेंदुआ निवासी निधि ठाकुर ने बताया कि विगत दिवस उसके घर उसका भाई और जीजा आये हुए थे। जिस पर उसके ससुर दोनों को दूसरी मंजिल पर बैठाने के लिये ले गये और उससे चाय बनाने के लिये कहा। घायल महिला का आरोप है कि जब वह चाय बना रहीं थी, तभी उसकी सास व जेठानी पीछे से आई और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पीडि़ता का आरोप है कि जबसे उसने बच्ची को जन्म दिया, तभी से उसके ससुराल वाले उसे प्रताडि़त कर रहे है। पीडि़ता का कहना है कि यदि उसने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डाला होता तो सिर से डालती, लेकिन उसके शरीर के निचले हिस्से मिट्टी तेल फेंककर माचिस लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved