img-fluid

27 हजार हेक्टेयर से अधिक गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया उत्तर प्रदेश में

September 28, 2024


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) 27 हजार हेक्टेयर से अधिक (More than 27 Thousand Hectares) गोचर भूमि (Pasture Land) को कब्जा मुक्त कराया गया (Freed from Encroachment) । उत्तर प्रदेश में गो-संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राजस्व विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जाधारियों से कुल 27 हजार हेक्टेयर से अधिक गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।


इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 12 जिलों में 100 फीसदी गोचर भूमि अब कब्जा मुक्त हो चुकी है । अन्य जिलों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। अयोध्या में सबसे अधिक दो हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अवैध कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे मुक्त कराया गया है। राजस्व विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अयोध्या के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, बाराबंकी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, श्रावस्ती, रामपुर, गाजीपुर और वाराणसी में 27 हजार 688 हेक्टेयर से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

जिलों के संबंधित अधिकारियों को ग्रामवार गोचर भूमि की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बारिश के उपरांत गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने का व्यापक अभियान चलाया जाये। अतिक्रमण से मुक्त होने के उपरांत भूमि को पशुपालन विभाग द्वारा उपयोग में लिया जाए।

सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंश का वास्तविक आंकलन करें और गो-आश्रय स्थलों में अतिरिक्त शेड का निर्माण करें। गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो। कहीं भी कीचड़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। सभी आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। मृत गोवंश को ससम्मान एवं उचित विधि से दफनाने की व्यवस्था हो।

Share:

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र 'हाथ बदलेगा हालात' जारी किया कांग्रेस ने

Sat Sep 28 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर (Regarding Haryana Assembly Elections) कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ (Its Manifesto ‘Haath Badlega Halat’) जारी किया (Released) । चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने इस मेनिफेस्टो का अनावरण किया, जिसमें राज्य की जनता के लिए कई लोक-लुभावन योजनाओं का वादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved