• img-fluid

    मोहन यादव ने हरियाणा चुनाव में 5 सीटों पर जमकर किया प्रचार, भाजपा ने 4 पर लहराया परचम

  • October 08, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने हरियाणा चुनाव (haryana elections) के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा और प्रचार प्रसार किया. इनमें से चार सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की दी जबकि झज्जर सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने हरियाणा की भिवानी, दादरी, तोशाम, बवानी खेड़ा और झज्जर में बीजेपीप्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा, रोड शो, प्रचार प्रसार कर वोट मांगे.


    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया था. उनका यह दावा तो सही साबित हुआ मगर उनके प्रचार वाले क्षेत्र में एक सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. झज्जर सीट पर कांग्रेस की गीता भुक्कल ने जीत दर्ज कर दी है जबकि बीजेपीप्रत्याशी कप्तान बिरधाना को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शेष सभी चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिवानी में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ का प्रचार प्रसार किया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को हरा दिया है, जबकि बवानी खेड़ा में कपूर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को हराकर जीत दर्ज करवाई है. इसी प्रकार दादरी सीट से सुनील सतपाल सांगवान जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी मनीषा सांगवान को हरा दिया है. दूसरी तरफ तोशाम से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने भी जीत दर्ज की दी है. उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी खड़े हुए थे उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.

    Share:

    कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब में कहा आरोप बेबुनियाद

    Tue Oct 8 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस के आरोपों पर (On Congress’ Allegations) चुनाव आयोग ने जवाब में (Election Commission Responds) कहा आरोप बेबुनियाद हैं (Saying the Allegations are Baseless) । हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी पिछड़ गई है, जबकि भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved