img-fluid

मॉडल रेशमी आर नायर ने मंदिर में कराया अश्‍लील फोटोशूट, केस दर्ज करने की मांग

August 17, 2023

सागर (sagar)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के प्रसिद्द प्राचीन गढ़पहरा हनुमान मंदिर (Dhaphara Hanuman Temple) परिसर में एडल्‍ट माडल एक्‍ट्रेस रेशमी नायर (Adult model Reshmi Nair) ने अश्लील फोटो शूट कराया है। फोटो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए रेशमी नायर और उसके साथियों पर केस दर्ज करने की मांग की है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Resmi R Nair (@resmirnair_model)


जानकारी के लिए बता दें कि मध्‍य प्रदेश के सागर शहर में झांसी रोड पर स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा किले के शीशमहल पर केरल की फैशन माडल रेशमी आर नायर के फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड होने के बाद प्रसारित हो रहे हैं।
फैशन माडल अपने अश्लील फोटोशूट के लिए जानी जाती है। इंटरनेट मीडिया पर उनके इस तरह के कई फोटोशूट अपलोड है। खास बात ये है कि शीशमहल में जहां ये फोटोशूट किया गया है, वह ऐतिहासिक स्थान तो है ही, साथ में यहां पर हनुमान जी का प्राचीन मंदिर और अनगढ़ देवी का मंदिर भी है। इसमें स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है। फोटोशूट प्रसारित होने के बाद इसकी आलोचना हो रही है।


इंटरनेट मीडिया पर अपलोड दूसरे फोटो से पता चलता है कि रेशमी आर नायर अपने पति के साथ इंडिया टूर पर निकली थी और उन्होंने देश के कई पर्यटक और धार्मिक स्थानों पर फोटोशूट किया है। इसमें अर्धनग्न और बिकनी फोटोग्राफ्स के अलावा कई अश्लील फोटोग्राफ्स हैं। जुलाई महीने में वे जब नेशनल हाइवे 44 से गुजरी होगी, जो कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ता है। इसी हाइवे पर सागर का ऐतिहासिक और प्राचीन किला स्थित है। यहीं शीश महल पर उन्होंने फोटो शूट कराया। इस संबंध में शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी का कहना है कि माडल रेश्मी आर नायर की यह हकरत बहुत ही निंदनीय है। इस मामले को लेकर शिवसेना सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा उनके खिलाफ एसपी सागर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में फैशल माडल रेश्मी आर नायर पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की जाएगी। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी का कहना है कि उनके यहां अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। इंटरनेट मीडिया में इस तरह के फोटो अपलोड होने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी ले रहे हैं।

Share:

बायपास के तीन फ्लायओवर का भूमिपूजन पीएम के हाथों कराने की तैयारी

Thu Aug 17 , 2023
एनएचएआई ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव इन्दौर। पीथमपुर (Pithampur) में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Multimodal Logistics Park) के साथ इंदौर के कुछ और कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा में जोडऩे के जतन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इंदौर बायपास पर बनाए जा रहे तीन बड़े फ्लायओवर की आधारशिला भी पीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved