img-fluid

Mivi ने लॉन्‍च किया अपना नया Mivi K7 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत व फीचर्स

April 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । घरेलू कंपनी Mivi ने अपने नए ईयरबड्स Mivi K7 TWS को लॉन्च कर दिया है। Mivi K7 TWS कंपनी की के सीरीज का नया बड्स है। Mivi K7 TWS के साथ कंपनी ने स्लिक और इलेजेंट डिजाइन दी है। Mivi K7 TWS को पांच कलर्स में पेश किया गया है जिनमें ब्लैक, बिज, पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर (Black, Beige, Pink, Blue and Green Color) शामिल हैं। Mivi K7 TWS की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है।

Mivi K7 TWS कंपनी का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट (Made in India product) है। इसके साथ एआई आधारित न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑडियो कोडेक AAC और SBC का सपोर्ट है। Mivi K7 TWS को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।


Mivi K7 TWS में डुअल माइक का सपोर्ट है जिसे लेकर कंपनी ने बेस्ट कॉलिंग और साउंड क्वालिटी का दावा किया है। Mivi K7 TWS में ‘Starry Night Effect’ है जो कि चार्जिंग केस के साथ मिलता है। मिवी का यह बड्स मैटालिक फिनिश के साथ आता है।

Mivi K7 TWS में ब्लूटूथ 5.3 है जिसकी रेंज 10 मीटर है। Mivi K7 TWS में 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर कंपनी ने शानदार बास का दावा किया है। इसमें 50ms तक की लो लैटेंसी है जो कि गेमिंग के लिए है। इसमें एक गेम मोड भी मिलता है। स्वेट रेसिस्टेंट के लिए Mivi K7 TWS को IPX4.0 की रेटिंग मिली है। Mivi K7 TWS के साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें टाइप सी चार्जिंग है। प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है।

Share:

भारत में धूम मचाने आ गया Lava का सस्‍ता स्‍मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी, कीमत भी कम

Mon Apr 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । Lava ने अपने ब्लेज सीरीज के नए फोन Lava Blaze 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Lave Blaze 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। Lava Blaze 2 को यूनिसोक T616 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 11 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved