इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को पिछले ही दिनों चीन में लॉन्च किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद ही अब फोन की भारत लॉन्च की जानकारी सामने आ गई है। Xiaomi India का कहना है कि Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के प्रमुख फीचर्स के लिए एक समर्पित पेज भी पब्लिश किया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए Notify Me का बटन भी लाइव कर दिया गया है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 120x डिजिटल ज़ूम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। घुमावदार किनारो वाले ई4 एमोलेड डिस्प्ले के अलावा, फोन के पिछले हिस्से पर एक सेकेंडरी टच डिस्प्ले भी दी गई है जिसमें आप समय व अन्य नोटिफिकेशन की जानकारी देख सकते हैं।
Mi 11 Ultra संभावित कीमत
लॉन्च से पहले वेबसाइट पर इसके लिए एक पेज को भी लाइव किया गया है। ‘Notify Me’ भी लाइव हुआ है, जिसके माध्यम से स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक ग्राहक फोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जो कि तीन कॉन्फिग्रेशन में आया है। Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 66,400 रुपये) है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,000 रुपये) है और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है। इम्पोर्ट ड्यूटी की वजह से अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में मी 11 अल्ट्रा की कीमत चीन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Ultra फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.3×74.6X8.8mm और भार 225 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved