• img-fluid

    शायद कल मेरा आखिरी दिन हो… आमिर खान का बयान सुन टेंशन में फैन्स

  • November 16, 2024

    डेस्क: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movie) पर लगातार काम कर रहे हैं. अब फैन्स को उनकी वापसी का इंतजार है. कमबैक के साथ-साथ आमिर खान अब फिल्में प्रोड्यूस करने पर भी काफी फोकस कर रहे हैं. सनी देओल के साथ आमिर अपनी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच आमिर खान के एक बयान ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है.

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने जिंदगी और मैथ्यू पर बड़ा बयान दिया है. शायद कल मेरा आखिरी दिन हो…आमिर खान के इस बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी फिल्मों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी एक साथ 6 फिल्में नहीं कीं. जब मैंने सिनेमा छोड़ने का फैसला किया तो मेरे मन में यह विचार आया कि मेरे पास काम करने के लिए केवल 10 साल बचे हैं.’


    अपनी बात पूरी करते हुए आमिर खान ने आगे कहा, ‘आप जीवन पर भरोसा नहीं कर सकते. शायद कल मेरा आखिरी दिन होगा… मेरे पास जीने के लिए केवल 10 साल बचे हैं. मैं अभी 59 साल का हूं और अगले 10 साल में 70 साल का हो जाऊंगा… तब तक मैं स्वस्थ रहूंगा या काम कर सकूंगा… इसलिए मुझे लगता है कि मुझे पहले से बेहतर करना होगा…’

    आमिर खान ने बताया कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं… इसलिए मैं मेहनती और टैलेंटेड बच्चों को मौका देना चाहता हूं. इससे पहले कि मैं 70 साल की उम्र में रिटायर हो जाऊं, मैं उन प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक मंच बनाना चाहता हूं जिन पर मुझे विश्वास है. इतना नहीं आमिर का तो ये भी कहना है कि अगर अगर बेटा जुनैद और बेटी आयरा खान नहीं होते तो वो एक्टिंग छोड़ चुके होते. आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान 2022 में फिल्मों से संन्यास लेने की प्लानिंग की थी.

    Share:

    Big revelation in Jhansi Medical College accident: Nurse lit a matchstick and fire broke out in the ward

    Sat Nov 16 , 2024
    Jhansi. 10 children have died a painful death in a fire that broke out late Friday night in the child ward of the medical college in Jhansi, Uttar Pradesh. During this, 16 children were seriously injured. Earlier it was being said that the fire broke out due to short circuit but now a different news […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved