img-fluid

नेतन्याहू के खिलाफ भारी विरोध, सड़कों पर उतरे लोग, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी

June 30, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । गाजा (Gaza)और राफा(Rafa) में भीषण नरसंहार के बावजूद बेंजामिन नेतन्याहू(benjamin netanyahu) की सेना हमास (Army Hamas)के कब्जे से इजरायलियों(Israelis by occupation) को वापस लाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे उनके प्रियजनों और इजरायलियों में काफी गुस्सा है। गुरुवार से देशभर में एक बार फिर नेतन्याहू के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। रिपोर्ट के मुताबिक, यरूशलेम में पीएम नेतन्याहू के आवास के पास भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। करीब 5000 लोगों की भीड़ ने मार्च किया। इस दौरान एक इजरायली पुलिस कर्मी की बेशर्म करतूत सामने आई है। वह एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेते हुए उसके साथ अभद्रता करता दिखाई दिया। वीडियो में वह प्रदर्शनकारी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई दे रहा है।

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार , नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों की संख्या 3000 थी। यरुशलम में लगभग 5000 लोगों की भीड़ ने शहर के पश्चिमी छोर पर कॉर्ड्स ब्रिज से अज़्ज़ा स्ट्रीट तक मार्च किया, यहां प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर भी है। यरूशलेम में प्रधान मंत्री के आवास के पास एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिए गए एक प्रदर्शनकारी से अभद्र व्यवहार और धमकाने का आरोप लगा है।


प्रदर्शनकारी को गालियां दे रहा पुलिसकर्मी

एक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। आरोपी पुलिस कर्मी प्रदर्शनकारी को “मैं तुम्हारी मां का रेप करूंगा” कहते हुए सुना जा सकता है। टाइम्स ऑफ इजरायल में छपि खबर के मुताबिक, छोटी क्लिप में, पुलिस अधिकारी को स्थानीय प्रदर्शनकारी के सामने आते और उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। उसके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी हैं और वे उसे उस पुलिस अधिकारी से दूर कर देते हैं।

इजरायली पुलिस ने शुरू की जांच

जवाब में, इज़राइल पुलिस का कहना है कि अधिकारी का आचरण अपेक्षित व्यवहार के अनुरुप नहीं है। हम अपेक्षा करते हैं कि विषम परिस्थितियों में भी हमारे सैनिक धैर्य न खोए। इस घटना की जांच की जाएगी और जांच के बाद जो परिणाम सामने आएंगे, उस हिसाब से निपटा जाएगा।

बंधकों की रिहाई के लिए नेतन्याहू के खिलाफ हल्ला-बोल

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर के अन्य शहरों में भी छोटे-छोटे प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी नेतन्याहू सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि 7 अक्तूबर को हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को इजरायली सरकार अभी तक वापस नहीं ला पाई है। लोगों ने हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायली सरकार के फेल होने और अपह्रत लोगों के लिए वार्ता भी फेल होने का आरोप लगाया है। भीड़ में मौजूद लोग ‘अब चुनाव कराओ’ वाली तख्तियों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आज कतर जाएंगे, प्रधानमंत्री अल जसीम थानी से करेंगे मुलाकात

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्ली। विदेश मंत्री (Foreign Minister ) एस जयशंकर (S. Jaishankar) आज कतर (Qatar) का दौरा (visit) करेंगे। इस दौरान वह कतर के प्रधानमंत्री (Prime Minister) और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी (Al Jassim Thani) से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने जारी किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved