img-fluid

1 जनवरी को बनेंगे कई योग, नववर्ष बुधवार से शुरू होना रहेगा शुभ

December 30, 2024

इंदौर। नया साल (new year) शुरू होने में कल का दिन ही रह गया है। इस बार नववर्ष बेहद ही शुभ संयोग (Auspicious coincidence) में शुरू होगा, जिसमें कई ग्रहों (Planets) के गोचर (Transit) से शुभ संयोग का निर्माण होगा। 1 जनवरी को बुधवार तो है ही, साथ ही इस दिन हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग का संयोग भी बन रहा है।



ज्योतिषियों की मानें तो साल 2025 सुख-समृद्धि व तरक्कीकारक साबित होगा। पंचांगों के अनुसार इस वर्ष शुरुआत में मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग शुक्र के 27 जनवरी को मीन राशि में गोचर से बन रहा है। साल की शुरुआत में शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद मई में राहू मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में पहुंचेंगे। दो महीने बाद 18 मई को राहू मीन राशि में व केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे। साथ ही गुरु भी वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होगी
नए साल 2025 का आरंभ बुधवार से हो रहा है। यह दिन शिवपुत्र कार्तिकेय के छोटे भाई भगवान गणेश की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है। गणेशजी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और इसी दिन से नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होने वाली है। यह संयोग कई वर्षों बाद बना है। इस कारण नया साल और खास हो गया है।

आज साल की अंतिम सोमवती अमावस्या
सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या एक विशेष दिन है। सोमवती अमावस्या आज मनाई जा रही है। यह दिन जीवन में नए बदलाव लाने की संभावना बढ़ा देता है। सोमवार और अमावस्या के संयोजन से सोमवती अमावस्या तिथि के नाम से जानी जाती है, जो पुण्य अर्जन करने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए खास मानी जाती है। इस दिन विशेष उपायों को अपनाकर जीवन के कठिन दौर को खत्म किया जा सकता है।

इन राशियों के लिए ऐसा रहेगा आने वाला 2025
मेष- साल मेष राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वृषभ- इस वर्ष आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन- आपके वैवाहिक जीवन में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
कर्क- आपको अपने बजट का ध्यान रखना होगा ।
सिंह – शनि की शत्रु सप्तम दृष्टि के प्रभाव से आपके साथी के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं।
कन्या- वित्तीय दृष्टिकोण से साल 2025 में आपको मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं।
तुला- साल के आरंभ में मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपके परिश्रम और उत्साह को बढ़ाएगी।
वृश्चिक- सेहत के मामले में आपको ध्यान रखने की जरूरत होगी।
धनु- इस साल 14 मई से गुरु की सप्तम दृष्टि का प्रभाव प्रेम जीवन को स्थिरता प्रदान करेगा।
मकर- इस साल आपको परिश्रम और कड़ी मेहनत करना होगी।
कुंभ- आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
मीन- यह साल जीवन में चुनौतियां और सकारात्मक पल दोनों लेकर आएगा।

Share:

चीफ जस्टिस के बंगले से हनुमान मंदिर हटाए जाने की खबरें फेक

Mon Dec 30 , 2024
जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट प्रशासन (Madhya Pradesh High Court Administration) ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के बंगले से हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) हटाए जाने की खबरों को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय प्रशासन ने फेक (Fake News) करार दिया है। मध्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved