img-fluid

तेजस्वी यादव के बिहार में सरकार गिरने वाले बयान पर मांझी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

June 28, 2021

पटना. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के उस बयान जिसमें उन्होंने आने वाले दो-तीन महीने में बिहार में सरकार गिराने का दावे किया था को सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली पहुंचे मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए (NDA) पूरी तरह से एकजुट है और हम-वीआईपी एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. मांझी ने लगे हाथों चिराग पासवान पर भी करारा हमला बोला. चिराग पासवान को निशाने पर लेते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वो अब एनडीए में नहीं हैं और चिराग़ पासवान के तेजस्वी के साथ जाने से फर्क नहीं पड़ेगा.

मांझी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि दलित वोटर अकेले चिराग के साथ हैं. उनके पिता का जो जनाधार रहा है उसमें से पशुपति पारस के भी लोग जाएंगे. लगे हाथों मांझी ने बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि चिराग पासवान कोई जमीन नहीं है. जितना जनसम्पर्क होना चाहिए वो उतना जनसंपर्क नहीं बना पाए हैं. वो जो कुछ भी हैं अपने पिता जी की विरासत पर हैं. रामविलास पासवान ने अपने जीवन काल में ही चिराग पासवान को पार्टी का अध्यक्ष बनाया.

रामविलास पासवान की जयंती कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए मांझी ने कहा कि केवल जयंती मनाने से ही एससी-एसटी तेजस्वी यादव के साथ नहीं जाएगा. चिराग़ ने अपने आप को हनुमान और नरेंद्र मोदी को भगवान कहा था जिससे से कुछ लोग भ्रमित हो गए थे, इसलिए उनका वोट प्रतिशत कुछ बढ़ गया था लेकिन नरेंद्र मोदी जी को राम कहना चिराग पासवान का छलावा था. मालूम हो कि लालू प्रसाद के जन्मदिन के दिन मांझी सेे मिलने तेजप्रताप यादव उनके आवास गए थे जहां उनकी फोन पर लालू से भी बात हुई थी. इस घटना के बाद तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों ही बिहार में सरकार गिराने वाला बयान भी दिया है.

Share:

25 अनाथ बच्चों के बैंक खाते में आई पांच पांच हजार की राशि, 10 और नए मिले

Mon Jun 28 , 2021
पालनहार बने मामा… महामारी में माता-पिता खो चुके इंदौर । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और बच्चों के मामा कोरोना महामारी में मां-बाप खो चुके अनाथ बच्चों के पालनहार बन गए हैं। जांच-पड़ताल के बाद शहर के 25 अनाथ बच्चों और उनके वैध संरक्षकों के संयुक्त बैंक खाते में 5-5 हजार की राशि डाल दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved