img-fluid

बेटी को गलत बताते हुए Mahesh Bhatt ने की दामाद रणवीर की जमकर तारीफ

November 27, 2023

मुंबई (Mumbai) ! रणबीर कपूर (New Delhi) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल का प्रमोशन (promotion of film animal) जोरों शोरों से कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर रियलीटी शो में अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे. इस दौरान शो के मेकर्स ने रणबीर कपूर को महेश भट्ट का एक स्पेशल मैसेज भी दिखाया..

महेश भट्ट ने की अपने दामाद की जमकर तारीफ
वीडियो क्लिप में भहेश भट्ट कहते हैं कि मेरी बेटी आलिया कहती है कि रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं. लेकिन मैं उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन पिता मानता हूं.वह जिस तरह से अपनी बेटी राहा को देखता है, काश उसकी आंखों का एक्सप्रेशन आप उस वक्त देख पाए. उनकी माता दी नीतू कहती हैं कि ऐसा प्यार तो माताएं करती हैं अपनी बच्चियों से, जो रणबीर करता है राहा से. मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं कि मुझे रणबीर कपूर जैसा दामाद मिला.



रणबीर ने कहा- ससूर जी से पास हो गया हूं मैं
वहीं महेश भट्ट का ये मैसेज देख रणबीर कहते हैं कि इन्होंने मुझसे कभी मेरे सामने ऐसी बातें नहीं बोली हैं. तो मैं इंडियन आइडल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. ससूर जी से पास हो गया हूं मैं.’

धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें बिक रही हैं
वहीं फिल्म एनिमल की बात करें तो .ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. मेकर्स ने 6 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और ऐसे में फिल्म की शानदार कमाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें बिक रही हैं.

Share:

ट्रेड, ट्रांसफर और पैसा… हार्दिक पर क्या है कन्फ्यूज़न? मुंबई इंडियंस में क्या होगा रोल

Mon Nov 27 , 2023
मुंबई: ट्रेड… ट्रांसफर… इस तरह के शब्द अभी तक हमें अक्सर फुटबॉल या बाकी दूसरे खेलों में सुनाई पड़ते थे. जहां इंटरनेशनल गेम्स के अलावा प्राइवेट लीग हावी रहती हैं, लेकिन अब इंडियन फैन्स भी इसका आदि होना शुरू हो जाएंगे. क्योंकि ट्रेड और ट्रांसफर का पूरा खेल अब क्रिकेट का रुख कर चुका है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved