img-fluid

Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला, सीएम बनने के लिए कांग्रेस के साथ गए

November 02, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने पूर्व सीएम (Former CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने शिवसेना में दोफाड़ होने की वजह पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब राज्य में महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार थी, उनसे भी मैं था। वह सरकार बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी। मैंने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो। हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था, हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर चलने लगी थी, इसीलिए हमने सरकार पलट दी और शिवसेना भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई।

एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पिछले दो साल में हमने जनता के लिए काम किया। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने दो साल में जो काम किया है, उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की। केंद्र और राज्य सरकार एक ही विचारधारा वाली सरकार है। इससे हमें बहुत फायदा हुआ है। मैं खुद को CM मतलब ‘कॉमन मैन’ समझता हूं।’


विपक्ष के आरोपों पर भी बरसे शिंदे
विपक्ष के आरोपों पर शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लग रहा था कि ये कठपुतलियां हैं। उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे। इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी। हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी। खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी।

ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर किया पलटवार
ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों पर शिंदे ने कहा, ‘जब फैसला उनके पक्ष में आया तो कहते हैं कि EVM ठीक है। जब वे हारते हैं तब कहते हैं कि EVM खराब है। चुनाव आयोग खराब है। न्यायालय पर भी आरोप लगाते हैं। जब उनको हार दिखती है तब बहाना चाहिए इसलिए बहाना पहले से बनाते हैं।’

खरगे के बयान पर कांग्रेस को दी नसीहत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘उतनी ही गारंटी देनी चाहिए जितनी हमारा बजट अनुमति देता है’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि खरगे सही हैं, क्योंकि उनके पास देने का इरादा नहीं है। वे देना नहीं जानते, वे लेना जानते हैं। अगर PM मोदी एक रुपया भेजते हैं तो पूरा रुपया डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) में चला जाता है। उन्होंने देना नहीं सीखा है।

उन्होंने कहा कि हमने RBI और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया। हम GDP का 25% ऋण ले सकते हैं। हमारा ऋण 17.5% है और हम FRBM (राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम) के 3% के भीतर हैं। हम हर दिशा-निर्देश का पालन करते हैं, हमने कुछ भी उल्लंघन नहीं किया है, इसलिए हमने इसके लिए पूरे साल का बजट रखा है, इसलिए यह योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहन योजना को कोई नहीं रोकेगा।

नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर कही यह बात
नवाब मलिक को लेकर शिंदे कहा कि हमारी भूमिका पहले से वही थी, अब भी वही है। हमारा वहां उम्मीदवार भी खड़ा है। हमारा स्टैंड स्पष्ट है। हम अपना स्टैंड नहीं बदलते।

अरविंद सावंत की टिप्पणी पर बरसे
शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर शिंदे ने कहा, ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक बहन के बारे में ऐसी बात करना…इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते…इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी।’

राज ठाकरे को लेकर कही यह बात
राज ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे लोकसभा में हमारे साथ थे, मेरी उनसे बात हुई थी। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा-NCP का गठबंधन होने दीजिए, बाद में बात करते हैं…लेकिन उन्होंने सीधे उम्मीदवार खड़े कर दिए। हमारा वहां 2-3 बार से विधायक है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर भी बोलो
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की जड़ तक सरकार जाएगी। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री चेहरे पर कही यह बात
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री चेहरे पर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि कामकाज, राज्य का विकास, जीवनशैली में बदलाव, ये सब हमारी सरकार ने किया है। लोकसभा चुनाव में वोट शेयर शिवसेना की तरफ बढ़ा था। इन चुनावों में भी यही होगा। अभी मैं टीम लीडर हूं। हमारी टीम काम कर रही है। हमारी टीम में हर कोई बराबर है। हमारा लक्ष्य महायुति सरकार लाना और राज्य का विकास करना है।

Share:

महाराष्ट्र : दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक जोड़ने वालों पर भड़के नवाब मलिक, बोले- मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा

Sat Nov 2 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी (NCP) से नवाब मलिक (Nawab Malik) ताल ठोंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ उनका संबंध जोड़ने वालों पर मानहानि का मुकदमा दायर होगा। मालूम हो कि साल 2022 में मनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved