img-fluid

Maharashtra Assembly Elections: एमवीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला ध्वस्त, कई सीटों पर कांग्रेस-शिवसेना प्रत्याशी आमने-सामने

October 29, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) में एक समान सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं बन पा रहा है। भले ही तीनों घटक दलों के लिए बराबर सीटों के फॉर्मूले की घोषणा कर दी गई है, लेकिन एक-एक सीट को लेकर खींचतान अब भी जारी है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने समान सीट के फॉर्मूले को दरकिनार कर दिया है। कई सीटों पर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने (face to face) हैं।

मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, लेकिन समान सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर अमल होता नहीं दिख रहा है। उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस दोनों ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। यवतमाल जिले दिग्रस सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने पवन जायसवाल को उतारा है, तो कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे की उम्मीदवारी घोषित कर दी है। ठाकरे 20 साल बाद विधानसभा चुनाव में उतरे हैं।


हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट से बातचीत के बाद दिग्रस की सीट हमने कांग्रेस के लिए छोड़ दी है, लेकिन सोलापुर दक्षिण में भी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है।

बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) को झटका
लोकसभा चुनाव की तर्ज पर शिवसेना (यूबीटी) सर्वाधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की फिराक में थी। इसलिए हरियाणा चुनाव नतीजे का हवाला देकर कांग्रेस पर दबाव बनाया था, लेकिन अब कांग्रेस ने 99 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर बड़े भाई की भूमिका में आ गई है। चर्चा है कि राज्य की कुल 288 सीटों में से कांग्रेस 102 या 103 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 95, एनसीपी (एसपी) 84 पर लड़ेगी और अन्य सहयोगियों को 6-7 सीटें मिलने की संभावना है।

सोलापुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस-शिवसेना में तनातनी
सोलापुर दक्षिण सीट पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच तनातनी शुरू हो गई है। उद्धव की पार्टी ने यहां से अमर पाटिल को उम्मीदवार बनाया था और एबी फार्म भी दे दिया है। वहीं, रविवार रात कांग्रेस ने इस सीट पर दिलीप माने को खड़ा कर दिया। इसको लेकर संजय राउत ने कहा कि यह कांग्रेस की सूची में छपाई की गलती हो सकता है, ऐसा हमसे भी हो सकता है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का है छपाई की कोई गलती नहीं है।

भाजपा ने तीसरी सूची में 25 और उम्मीदवार मैदान में उतारे
नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 25 और उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। चुनाव में भाजपा अब तक 146 सीटों पर तो सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति अब तक 260 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुका है। इनमें शिवसेना शिंदे के 65 और एनसीपी अजित के 49 उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरी सूची में पार्टी ने बोरीवली से वर्तमान विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय, वर्सोआ से भारती लवेकर, घाटकोपर से वर्तमान विधायक पराग शाह, नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले, नागपुर उत्तर से मिलिंद पांडरुंग माने को उम्मीदवार बनाया है। बोरीवली सीट पर लोकसभा चुनाव में टिकट पाने से वंचित रहे तत्कालीन सांसद गोपाल शेट्टी दावेदार थे।

बाकी बची सीटों पर भी भाजपा का दावा
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से महायुति को अब 28 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं। भाजपा इनमें से कम से कम आठ सीटें चाहती है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि बची सीटों में भाजपा पांच सीटें हासिल कर सकती है। शेष 23 सीटों में से ज्यादातर सीटें शिवसेना शिंदे के हिस्से जाएगी। मंगलवार को नामांकन की अंतिम तारीख है। इसलिए बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली और मुंबई में लगातार बैठकें हो रही हैं।

Share:

Ghaziabad: जिला जज के साथ कोर्ट रूम में वकीलों ने की बदसलूकी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Tue Oct 29 , 2024
गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला कोर्ट (District Court) में मंगलवार को वकीलों (Lawyers) ने हंगामा कर दिया. बताया जाता है कि वकीलों पर जिला जज (District Judge)  के साथ बदसलूकी (misbehaved) के आरोप के चलते मौके पर जज की ओर से पुलिस बुला ली गई थी. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जिससे कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved