img-fluid

भोपाल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कफ सिरप जब्त, 3 गिरफ्तार

February 02, 2025

इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने भोपाल (Bhopal) से नशीली दवाओं (Drugs) की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5,240 कफ सिरप की बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश जैन (47), अमन रावत (25) और अमर सिंह (25) शामिल हैं. आकाश जैन भोपाल में एक थोक दवा व्यापारी है. अमन रावत राजधानी में दवाइयों के मार्केटिंग का काम करता है.

कहां से बरामद हुई दवाएं?
पुलिस ने भोपाल के दवा बाजार स्थित आकाश जैन के गोदाम से ये नशीली दवाएं जब्त कीं. यह गोदाम हनुमानगंज पुलिस स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित था.


कितनी थी जब्त दवाओं की कीमत?
बरामद दवाओं की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये दवाएं नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेची जाती थीं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि भोपाल से रीवा, सतना और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में इन दवाओं की अवैध सप्लाई की जा रही थी. इस कारोबार को दवाइयों के व्यापार की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

एनडीपीएस अधिनियम के तहत अल्प्राजोलम का उपयोग चिंता और घबराहट संबंधी इलाज के लिए दवा के रूप में किया जाता है. धीरे-धीरे इसकी लत बन जाती है.

Share:

हाथ-पैर बांधकर खंभे से जकड़ दिया, बिहार में बेबस महिला शिक्षिका को क्यों बनाया बंधक

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar)में घर का किराया नहीं देने पर एक महिला शिक्षिका से बर्बरता(Brutality with female teacher) किए जाने का मामला(Case) सामने आया है। आरोप है कि किराया नहीं देने पर मकान मालिक (Landlord)ने शिक्षिका को बंधक बना लिया। महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उन्हें एक खंभे से जकड़ दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved