इंदौर। छोटी ग्वालटोली के गवली मोहल्ला में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद आज जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम यहां पहुंची और दूसरे लोगों के भी सैंपल लिए गए। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। मधुमिलन टॉकीज के पास से लेकर सरवटे बस स्टैंड और पटेल प्रतिमा की ओर से गवली मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां ऑटो पार्ट्स की दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में मैकेनिक काम करते हैं और पिछले कई दिनों से यहां दोपहिया वाहन सुधरवाने के लिए भी भीड़ उमड़ रही थी। संभवतः इसी कारण कोरोना का संक्रमण फैला है। फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कोरोना के मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इनमें 7 मरीज ठीक होकर घर भी आ गए हैं। पूरे इलाके को सील करने के बाद इस क्षेत्र में किसी की भी आवाजाही नहीं हो सकेगी और पूरा मार्केट भी बंद रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved