• img-fluid

    वफादारी लोग किसी भी समय बदल…, मतीन अहमद के AAP में शामिल होने पर क्या बोली कांग्रेस

  • November 11, 2024

    नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता (Congress leader)और सीलमपुर से पांच बार विधायक (Five time MLA from Seelampur)रहे मतीन अहमद (Mateen Ahmed)रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल(Involved) हो गए। कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और बहू भी आप में शामिल हुए थे। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता अहमद के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।

    इस बीच कांग्रेस की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उन्हें मौकापरस्त करार दिया है। उन्होंने कहा, मौकापरस्त लोग किसी भी समय वफादारी बदल सकते हैं। लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और कांग्रेस पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, जिस बदलाव की उम्मीद के साथ लोगों ने 2013 में आम आदमी पार्टी को चुना था अब 2025 में उसी बदलान के लिए कांग्रेस को मौका दिया जाएगा।


    वहीं आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, गलती एक बार होती है, बार-बार नहीं। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। ऐसे में भविष्य में आप या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

    केजरीवाल ने क्या कहा था?

    इससे पहले केजरीवाल ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जी जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं। अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पार्षद पत्नी शगुफ्ता चौधरी 29 अक्टूबर को आप में शामिल हो गए थे।

    Share:

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को उद्यमी का खुला पत्र, लिखा- पर्यटक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

    Mon Nov 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Posts) पर गोवा (Goa) में पर्यटन (Tourism) में कमी की बात कहना एक उद्यमी को भारी पड़ गया. कारण, पोस्ट के वायरल होने के बाद गोवा की पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज (case registered) कर लिया है. इसको लेकर रामानुज मुखर्जी (Ramanuj Mukherjee) नामक एक एक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved