• img-fluid

    इंदौर की छप्पन दुकान पर जल्द ही गूंजेगा लाइव रेडियो, सुन सकेंगे मनपसंद गीत

  • September 08, 2022

    इंदौर। इंदौर शहर (Indore) की छप्पन दुकान (56 Dukan) सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां दूर दूर से लोग इंदौरी खाने का जायका (Indori food flavor) लेने के लिए आते हैं। लकिन, अब छप्पन दुकान पर जल्द ही ‘छप्पन का अपना लाइव रेडियो’ गूंजेगा। इस एफएम रेडियो (FM radio) पर फरमाइशी गीत (Farmaishi song) भी सुने जा सकेंगे। कोई व्यक्ति छप्पन दुकान पर मित्र या स्वजन का जन्मदिन या विवाह की सालगिरह मनाना चाहेगा तो रेडियो के माध्यम से संदेश व गीत सुनाए जा सकेंगे।

    बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में इंदौर स्मार्ट सिटी की सालाना बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों की टेंडर स्थिति एवं अन्य विषयों पर चर्चा की।


    नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन एवं फूड जोन पुनः शुरू किए जाने, पीपीपी मॉडल के आधार पर 56 दुकान में लाइव रेडियो शुरू करने का नवाचार, खजूरी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग, इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम का विकास, राजवाड़ा एवं गांधी हॉल की लाइटिंग के कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई। उक्त सभी विषयों पर स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा कार्य किया जा रहा है।

    छप्पन पर अपने लाइव रेडियो के लिए दो साल पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने अहमदाबाद की ट्रू पाइ आर कंपनी से चर्चा की थी, लेकिन कोविड के कारण यह प्रोजेक्ट आकार नहीं ले सका। अब स्मार्ट सिटी कंपनी ने पुन: इसका टेंडर जारी किया है। इस रेडियो के आरजे यातायात का लाइव अपडेट भी देंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि कोई व्यक्ति छप्पन दुकान पर किसी तरह का सेलिब्रेशन मनाना चाहेगा तो रेडियो के माध्यम से संदेश व गीत सुनाए जा सकेंगे। योजना के मुताबिक रेडियो संचालक एजेंसी हर घंटे में निर्धारित समय तक एड के माध्यम से कमाई करेगी।

    Share:

    मध्यप्रदेश सरकार ने लव जिहाद रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

    Thu Sep 8 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब गरबा पंडालों (Garba Pandals) में प्रवेश के लिए आपको पहचान पत्र (identity card) दिखाना जरूरी होगा। वहीं बिना पहचान पत्र अब गरबा पंडालों में प्रवेश नही मिलेगा। दरअसल मध्यप्रदेश की ‘शिवराज सरकार’ ने प्रदेश में लव जिहाद (love jihad) के मामले रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved