इंदौर। वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के एक कैंपस से तेंदुआ पकड़ा है,जिसे देर रात जंगल में छोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस में तेंदुआ घुस गया। कैंपस के चौकीदार ने देखा तो वह डर कर भाग गया और थोड़ी देर बाद वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। डिप्टी रेंजर राजाराम कल्याणे और रेस्क्यू टीम के अधिकारी कटारे सहित अन्य अधिकारियों की टीम पिंजरा लेकर पहुंची। अधिकारियों ने कैंपस के पास ही पिंजरे में बकरी बांधकर रख दिया। रात में भूख से व्याकुल तेंदुआ आया और बकरी के लालच में पिंजरे में जा फंसा। अधिकारियों ने रात में ही तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया है।
आसपास के इलाकों के लोग डरे नहीं, इसलिए गोपनीय रखी वन विभाग ने जानकारी
बताया जा रहा है कि तेंदुए ने इस इलाके में किसी जानवर का शिकार नहीं किया है। भीषण गर्मी में पानी की तलाश में जंगल से भटकते हुए आईआईटी कैंपस के पास आ गया। विभाग द्वारा यह जानकारी इसलिए गोपनीय रखी गई, ताकि आसपास के गांवों के लोग भयभीत नहीं हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved