img-fluid

आंबेडकर जयंती पर माल्यार्पण करने पहुंचे दोनों ही दलों के नेता

April 14, 2024

इन्दौर। संविधान निर्माता बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती (Baba Saheb Ambedkar’s birth anniversary) पर भाजपा ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए, वहीं कांग्रेसी भी आंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे। [relpsot]

संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर महू में लगे उनके भक्तों के मेले के साथ ही शहर और ग्रामीण भाजपा ने अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य पर गीताभवन चौराहा स्थापित डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला अपने समर्थकों के साथ माल्यपर्ण करने पहुंचे, वहीं बाबा साहब आंबेडकर की जन्मजयंती पर जिले के 851 बूथों पर भाजपा द्वारा जयंती श्रद्धापूर्वक मनाते हुए बाबा साहब के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बूथ समिति के सदस्यों के साथ माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र को आमजनों के समक्ष रखा। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने देपालपुर विधानसभा के अपने निवासरत बूथ क्रमांक 89 पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहे…. अमर रहे के नारे भी लगाए। जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने समाज की अंतिम पंक्ति का चिंतन करते हुए उनके हितों और अधिकारों के लिए संघर्ष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है।

Share:

46 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी

Sun Apr 14 , 2024
बारिश नहीं आई, मौसम खुला रहने से दिन और रात का तापमान बढ़ा इन्दौर। मौसम विभाग ने कल भी शहर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया था। पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में तेज आंधी चली और हवा की रफ्तार 46 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची, लेकिन बारिश नहीं आई। मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved