उज्जैन। आज वकीलों के बार एसोसिएशन के चुनाव होना हैं, इसके लिए पिछले 1 सप्ताह से प्रचार-प्रसार का दौर चल रहा था। आज सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम तक परिणाम आ जाएंगे। अध्यक्ष के लिए इस बार मुकाबला त्रिकोणात्मक है। तीनों पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं और फिर इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह से कोठी पैलेस के पास स्थित न्यायालय में चुनावी प्रचार प्रसार का दौर चल रहा है और वकीलों में जो उम्मीदवार है वह एक दूसरे को पार्टी दे रहे हैं और अपने पक्ष में करने का प्रयास जारी है। चुनाव के लिए कोठी से लेकर न्यायालय तक का जो चुनाव लड़ रहे हैं उम्मीदवारों ने बैनर पोस्टर से पाट दिया है।
अब आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 1291 मतदाता इस वोटिंग में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार इस त्रिकोणात्मक मुकाबले में निवृत्तमान अध्यक्ष अशोक यादव और पूर्व में अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अभिभाषक रविंद्र त्रिवेदी तथा अनिल माथुर मैदान में है। इसके अलावा पदाधिकारियों के लिए भी सीधा निर्वाचन हो रहा है। 35 पदों के लिए आज निर्वाचन होने जा रहा है। आज सुबह से ही कोठी पैलेस पर चहल कदमी शुरू हो गई है और प्रत्याशियों ने वहाँ पहुँचना शुरू कर दिया है और उनके समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में इक_े होने लगे हैं। सुबह 11 बजे से मतदान होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved