• img-fluid

    पालतू गधे के साथ बिग बॉस शो में इंजॉय करने गए वकील, दलील सुनते ही भड़के जज

  • October 15, 2024

    मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay High Court) ने वकील गुणरत्न सदावर्ते (Lawyer Gunaratna Sadavarte)की जमकर खिंचाई कर दी। मराठा रिजर्वेशन के खिलाफ दायर याचिका (Petition filed against Maratha reservation)पर सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में मौजूद (present in court)नहीं थे। जब पता चला कि वह अपने पालतू गधे के साथ बिगबॉस रियलिटी शो में गए थे। उनका गधा वापस आ गया है लेकिन वह अब बी रियलिटी शो में इंजॉय कर रहे हैं तो जज भड़क गए। बेंच ने कहा कि खुद याचिका दायर करके वह सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद नहीं हैं। वह मामले के प्रति गंभीर ही नहीं हैं और कोर्ट का वक्त जाया कर रहे हैं।


    बॉम्बे हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय, जस्टिस जीएस कुलकर्णी, जस्टिस फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने मराठा आरक्षण का विरोध करने वाली याचिकाओं पर सुनववाई की। अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई 19 नवंबर को करेगा। महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐडवोकेट जनरल डॉ. बीरेंद्र सराफ कोर्ट में मौजूद थे।

    सदावर्ते ने अपनी पत्नी जयश्री पाटिल के साथ मिलकर याचिका फाइल की थी। जब सुनवाई शुरू हुई तो बेंच को पता चला कि गुणरत्न सदावर्ते रियलिटी शो में हैं और इस वजह से कोर्ट में मौजूद नहीं हैं। बेंच ने कहा, क्या याचिकाकर्ता इस मामले की गंभीरता के प्रति सचेत नहीं हैं। ऐडवोकेट जनक द्वारका दास ने जानकारी दी की वह इस वक्त बिग बॉस के घरमें हैं। जब उन्होंने बताया कि वह अपने पालतू गधे के साथ रियलिटी शो में गए थे और उनका गधा बाहर आ गया है तो जज और ज्यादा भड़क गए।

    चीफ जस्टिस ने कहा, वह तो वहां बढ़िया इंजॉय कर रहे हैं। बेंच ने कहा कि अगली सुनवाई में किसी याचिकाकर्ता को पक्ष नहीं रखने दिया जाएगा। केवल ऐडवोकेट जनरल के तर्कों पर ही फोकस किया जाएगा। बता दें कि इस याचिका में महाराष्ट्र सरकार के आरक्षण की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े किए गए थे। वहीं गुणरत्न सदावर्ते बिग बॉस रियलिटी शो का हिस्सा थे। जानकारी के मुताबिक वह शो से एलिमिनेट हो गए हैं।

    Share:

    Womens T20 World Cup 2024 से बाहर हुए भारत समेत 5 देश, आज इन 3 टीमों के बीच मुकाबला

    Tue Oct 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । ICC Women’s T20 World Cup 2024 के लीग फेज का आखिरी मैच(Last match of league phase) आज यानी मंगलवार 15 अक्टूबर को होना है। इसी मैच के बाद पता चलेगा (We will find out after the match)कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल्स(Four teams semi-finals) में खेलती नजर आएंगी। ग्रुप ए की स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved