नई दिल्ली (New Delhi) । Lava ने अपने ब्लेज सीरीज के नए फोन Lava Blaze 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Lave Blaze 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। Lava Blaze 2 को यूनिसोक T616 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 11 जीबी तक रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Lava Blaze 2 की कीमत
फोन को ग्लास ब्लैक,ग्लास ऑरेंज और ग्लास ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Lava Blaze 2 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। फोन को 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze 2 की स्पेसिफिकेशन
लावा के लेटेस्ट फोन में 6.5 इंच का 2.5D कर्व्ड एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है। कंपनी फोन में दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है। यानी फोन में एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिलेगा।
Lava Blaze 2 में ऑक्टा कोर यूनिसोक T616 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम मिलता है। रैम को 11 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है।
Lava Blaze 2 का कैमरा
फोन को डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर, मोशन फोटो, टाइम लैप्स, ऑडियो नोट और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए डुअल माइक न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आता है।
Lava Blaze 2 की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved