img-fluid

लॉरेल्स स्कूल की बस का परमिट निरस्त

January 10, 2024

ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग ने पुलिस से मांगी जानकारी

इंदौर। माणिकबाग ब्रिज (Manikbagh Bridge) के नीचे कल लॉरेल्स इंटरनेशनल स्कूल (Laurels International School) की बस ने नियंत्रण खोते हुए एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग ने बस का परमिट और फिटनेस निरस्त कर दिया है।


आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना के बाद तुरंत पुलिस से जानकारी लेकर स्कूल बस का परमिट और फिटनेस निरस्त कर दिया है, जिससे अब बस का संचालन नहीं किया जा सकेगा, वहीं दोषी ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए पुलिस से ड्राइवर के लाइसेंस की जानकारी भी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी स्कूलों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है कि वे बस ड्राइवर्स को बसों पर जाने से पहले जांचें और किसी भी हालत में शराब पीये हुए वाहन चालकों को बस लेकर न जाने दें। आगे से ऐसी स्थिति पाई जाने पर स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ड्राइवर्स सुबह स्कूल जाने के बाद ही वहां से बसें लेकर बच्चों को लेने और छोडऩे निकलते हैं।

Share:

हादसों के बाद भी सबक नही, ऑटो-वैन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे

Wed Jan 10 , 2024
हर दिन ये दृश्य आम… यातायात विभाग नहीं कर रहा जांच इंदौर। कल स्कूल बस हादसे (School Bus Accident) में हुई मौत के बाद भी यातायात विभाग (traffic department) स्कूल वाहनों की जांच को लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है। जुलाई में चलाए जांच अभियान के बाद अब तक यातायात पुलिस ने कोई विशेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved