• img-fluid

    टायर दुकान में देररात भभकी आग, सबकुछ जलकर खाक

  • December 26, 2021

    • खितौला की घटना, पुलिस कर रहीं मामले की जांच

    जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में बीती देररात एक टायर दुकान में आग भभक गई, जिसने देखते ही देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से तेज आग की लपटें उठती देख आसपास हड़कंप मच गया और तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद एक के बाद एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखे टायर ट्यूब सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बीभत्स होता, आसपास की दुकानों सहित घरों को भी भारी नुकसान हो सकता था।



    पुलिस ने बताया कि बीती रात खितौला में विजय रेस्टोरेंट के पास स्थित नेशनल टायर की दुकान में आग लग गई। कुछ देर में ही आग दुकान में रखे टायरों में फैल गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही खितौला, सिहोरा, पनागर एवं मझौली सेफायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके बाद भी आग बुझ नहीं पा रही थी, जिस कारण नगर निगम जबलपुर से भी फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां आग बुझाने के लिए बुलाई गई, तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके। आग किन कारणों से लगी उसका भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है तो वहीं चर्चा है कि रात्रि ठंड से बचने जलाए गये अलाव की चिंगारी से उक्त आग भभकी होगी, हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

    Share:

    बेलगाम सफारी का तांडव बाल-बाल बचे लोग

    Sun Dec 26 , 2021
    कार व दो बाईकों को टक्कर मारने के बाद घर में घुसी सफारी जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र यादव कालोनी पुलिस चौकी अंतर्गत आनंद नगर में बीती रात एक तेज रफ्तार सफारी वाहन ने जमकर तांडव मचाया। नशे में धुत्त वाहन चालक ने पहले तो एक आई-टेन कार को टक्कर मारी, उसके बाद एक स्कूटर व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved