img-fluid

Lalu Prasad Yadav ने किया चुनाव लड़ने का एलान, कहा-लोकसभा पहुंचकर देंगे पीएम मोदी को जवाब

February 09, 2022

पटना । लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने चुनाव लड़ने का एलान किया है उन्होंने कहा है कि वो चुनाव (Election) जीत कर संसद (Lok Sabha) पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की बातों का जवाब देंगे. लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद (Lok Sabha) पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा.

इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद जाएंगे. पटना रवाना होने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला



लालू प्रसाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री की बातों से साफ दिखता है कि वह नर्वस हो गए हैं. इससे साफ लग रहा है कि इसबार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है. तो वहीं लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव के आरजेडी अध्यक्ष बनने का एकबार फिर खंडन किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है. हम पहले भी ये बात साफ कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने विशेष राज्य के मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर जेडीयू बीजेपी एक साथ है.

उन्होंने कहा कि दोनों दलों के एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है. लालू प्रसाद ने कहा है दोनों पार्टी इस मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है. लालू प्रसाद ने एकबार फिर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. 10 फरवरी को होनी वाली आरजेडी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद पटना पहुंचे हैं. उनके पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. व्हील चेयर पर निकले लालू प्रसाद ने भी हाथ जोड़ कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

एयरपोर्ट पर आरजेडी सुप्रीमो की स्वागत के लिए उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी व श्याम रजक, पूर्व विधायक भोला यादव, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व मनोज यादव पहुंचे थे. लालू प्रसाद के साथ उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी पटना पहुंची.

 

Share:

जहां अफसरों का खून बहा, हड्डियां टूटी वहां फिर हो गए कब्जे

Wed Feb 9 , 2022
औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए 100 से ज्यादा कब्जे कर प्रशासन को फिर दी चुनौती इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में दुबारा से सैंकड़ों जगह कब्जे करते हुए अतिक्रमण करने वालो ने प्रशासन को फिर से चुनौती दी है। जिस जगह से अतिक्रमण औऱ कब्जे हटाने (encroachment and removal) के लिए अफसरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved