मुंबई। भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Bhojpuri famous actress Amrapali Dubey) और एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ (Actor Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) की वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने 1 माह के अंदर ही 46 मिलियन यानी कि 4 करोड़ 60 लाख 83 हजार 863 से ज्यादा बार यूट्यूब पर फ़िल्म को देख लिया है साथ इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। यूट्यूब पर इस फिल्म के लिए लोगों का पागलपन देखने को मिल रहा है और यह फिल्म धमाकेदार रिकॉर्ड बना रही है।
भोजपुरी कलाकारों की जोड़ियों में दर्शकों को आम्रपाली और दिनेश की जोड़ी कुछ ज्यादा ही पसंद है। इसका नतीजा है कि इनकी रिलीज हुई फिल्म ‘लल्लू की लैला’ को प्रति दिन 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।दर्शकों से मिल रहे प्यार से निर्माता रत्नाकर कुमार काफी ज्यादा गदगद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस प्यार के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिसके कारण फिल्म यूट्यूब पर अपना दबदबा बनाए हुए है।
इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। फिल्म के सह-निर्माता सुशील सिंह और प्रकाश जैस हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, सुशील सिंह, संजय पांडेय और प्रकाश जैस हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved