img-fluid

LAC : पूर्वी लद्दाख में बुनियादी ढांचे के निर्माण प्रस्तावों को मंजूरी, लद्दाख में चीन को मिल सकेगा माकूल जवाब

  • January 11, 2025

    नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central government) की वन्यजीव समिति ने पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) में चीन (China) के साथ साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सैन्य उपयोग के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण (Construction) के कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गोला-बारूद भंडारण, संचार नेटवर्क और अन्य रणनीतिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

    केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति की बैठक के दौरान इस रणनीतिक बुनियादी ढांचे के प्रस्तावों पर बातचीत भी की गई। वहीं, रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह नया बुनियादी ढांचा चांगथांग उच्च ऊंचाई वाले ठंडे रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य और काराकोरम नुब्रा श्योक वन्यजीव अभयारण्य में विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य गोला-बारूद को तेजी से पहुंचाना और सैनिकों की तैनाती को आसान और तेज बनाना है। यह सैन्य तैयारियों और संचालन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।


    लद्दाख में चीन को मिल सकेगा माकूल जवाब
    मई 2020 में गलवान घाटी में चीन-भारत सैनिकों के बीच झड़पें शुरू हुई थीं। इसके बाद से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 54 महीने तक सैन्य गतिरोध बना रहा। यह गतिरोध बीते साल अक्तूबर में खत्म हुआ। इस वजह से भी यह बुनियादी ढांचा देश के रक्षा क्षेत्र के लिए खासी अहमियत रखता है।

    अब तक स्थायी समिति ने चांगथांग उच्च ऊंचाई शीत मरुस्थल वन्यजीव अभयारण्य में 2,967.63 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने वाले 107 प्रस्तावों को मंजूरी दी है, तथा कराकोरम नुब्रा श्योक वन्यजीव अभयारण्य में 24,625.52 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने वाले 64 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

    Share:

    गोद में थी बेटी मसाबा और आधी रात में बेघर हो गई थीं नीना गुप्ता

    Sat Jan 11 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) उन हिरोइनों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। नीना एक सफल एक्ट्रेस हैं, लेकिन नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार उनके पास कोई पैसे नहीं थे और वो आधी रात में सड़क पर आ गई थीं। नीना गुप्ता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved