नई दिल्ली (New Dehli) । भारतीय स्टार बल्लेबाज (star batsman) विराट कोहली को अपने यो-यो टेस्ट (The yo-yo test) का स्कोर फैंस (yo-yo test fans) के साथ साझा करना भारी (Heavy) पड़ गया, उनकी इस गलती की वजह से पूरी टीम को बीसीसीआई (BCCI) की लताड़ (lashed) का सामना करना पड़ा।
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर फैंस को बताया भारी पड़ गया, उनकी इस गलती की वजह से पूरी टीम को बीसीसीआई की लताड़ का सामना करना पड़ा। एशिया कप से पहले बेंगलुरु के अलूर में भारतीय टीम का कैंप लगा है जहां सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देना अनिवार्य है। किंग कोहली ने गुरुवार को इस टेस्ट में 17.2 स्कोर हासिल किया और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस के साथ यह स्कोर शेयर किया। उनकी इस हरकत के बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोका और यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक रूप से साझा करना कॉन्ट्रैक्ट क्लॉज का उल्लंघन बताया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली द्वारा यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किए जाने के बाद अन्य खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट द्वारा यो-यो टेस्ट के स्कोर सार्वजनिक करने से मना किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह आदेश बीसीसीआई के आकाओं की ओर से आया है। जिन्हें यह पसंद नहीं था कि उनका स्टार खिलाड़ी गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करे।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा ‘खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है। वे प्रशिक्षण के दौरान तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन स्कोर पोस्ट करने से अनुबंध के नियमों का उल्लंघन होगा।’
एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को फिटनेस ‘ड्रिल्स’ का कड़ा अभ्यास किया जिसमें ‘यो-यो’ परीक्षण भी शामिल था। इस अभ्यास में मौजूद सभी खिलाड़ी ‘यो-यो’ परीक्षण में खरे उतरे। हैरानी की बात नहीं है कि विराट कोहली इसमें सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल करने में सफल रहे। यह परीक्षण छह दिवसीय अनुकूलन शिविर और कौशल निखारने के लिए लगे इस शिविर का हिस्सा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा है।
इस टेस्ट में फिलहाल जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि वह आयरलैंड दौरे पर थे, मगर उम्मीद जताई जा रही है कि वह शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved