img-fluid

जानिए पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी स्वयं की गिरफ्तारी पर क्या बोले

October 07, 2020

नई दिल्ली। दिग्गज पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर खबरें आ रही थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगर ने अपनी गिरफ्तारी की उड़ रही फर्जी खबरों पर बयान दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।’

सिंगर दलेर मेहंदी अपने वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘हैलो मैं हूं दलेर मेहंदी और ताजा खबर ये है कि दलेर मेहंदी गिरफ्तार हो गए हैं। ये गलत खबर फैलाई गई है। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि देखो जी देशद्रोहियों ने, चापलूसों ने और खलबली व गंध फैलाने वाले लोगों ने ये खबर फैलाई है। इनसे बचिए, ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों से और अपने आपको सचेत रखो।’

वीडियो में दलेर आगे कहते हैं, ‘मुझसे ज्यादा पंजाबियों की सेवा कोई नहीं कर सकता है। मेरा गाना ‘तुनुक तुनुक’ बहुत साफ सुथरा गाना है, बहुत प्यारा गाना है। ये गाना पूरी दुनिया में बजा है और साउथ कोरिया वाले भी इस पर नाचते हैं। मैं जन्मा और पढ़ा बिहार में, और दिल्ली में रहकर, अमेरिका में रहकर पूरी दुनिया में पंजाबी को मशहूर किया है। अपना खाया है और अपना कमाया है। ये जो बेवकूफ बनाने वाले लोग हैं इनसे बचो और जूते मारो इन्हें। अपना नाम पूरी दुनिया में मशहूर किया है, प्यारी दस्तार, प्यारी पग बांध कर, जूडे बांध कर किया है। नशा की बातें करके नहीं किया। इसीलिए प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो। मेरे वकील ने बताया है कि इस तरह के जितने भी झूठ फैलाने वाले लोग हैं, उन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा’।

Share:

शबाना आजमी को कंगना की बहन रंगोली ने लगाई फटकार

Wed Oct 7 , 2020
नई दिल्ली। गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस शबाना आजमी और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग जारी है। शबाना ने कहा है कि कंगना के बॉलिवुड पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं और वह (कंगना) अपनी कल्पनाओं में विश्वास कर रही हैं। शबाना ने कहा कि कंगना को वही काम करना चाहिए जिसमें वह सबसे अच्छी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved