• img-fluid

    KL Rahul ने संन्यास की बात से सबको चौंकाया, विश्व कप की हार के बाद हैरान करने वाला बयान

  • December 31, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. चोट और खराब फॉर्म की वजह से उनके लिए पिछले साल के शुरुआती महीने अच्छे नहीं गए थे. कई महीनों तक मैदान से बाहर बैठने के बाद केएल राहुल ने विश्व कप में वापसी की और अपनी दमदार पारी के टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने. अब उन्होंने टू्र्नामेंट की हार पर संन्यास की बात छेड़ कर हर किसी को चौंका दिया है.

    विराट कोहली की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम को पिछले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी एक खराब दिन की वजह से बाहर होना पड़ा था. टीम इंडिया विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई थी. टीम को मिली हार के बारे में केएल राहुल ने बात करते हुए कहा ,‘‘उस बार के विश्व कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे थे और किसी भी खिलाड़ी ने सपने में भी नहीं सोचा था, हम खिताब नहीं जीतेंगे. पहले दौर में हमने कुछ शानदार जीत दर्ज की. कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन भी रहा लेकिन हमने जीत के रास्ते बनाए.’’


    केएल ने आगे कहा ,‘2019 की विश्व कप टीम को इस बात पर किसी भी तरह भरोसा नहीं था और ना सोचा था कि वह हार सकती हैं क्योंकि हम हर चुनौती का सामना करने में कामयाब रहे थे. हमारी विश्व कप की टीम किसी भी तरह से हार के लिए तैयार नहीं थे यही वजह थी कि सेमीफाइनल में हार से सभी स्तब्ध थे. एक वक्त जब लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे तो लगा कि कोई चमत्कार होगा और हमारी टीम जीत जाएगी.’’

    उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी को चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जो भी मौजूद था वो सभी काफी जज्बाती हो गए थे. वो दिन मुझे आज भी याद है क्योंकि कभी भी मैंने इस तरह से सभी को रोते हुए और निराश नहीं देखा था. उस दिन की जो याद है वो किसी भी तरह से अच्छी नहीं है. लेकिन वो हम सभी के लिए बड़ी सबक थी. आप साल भर कितना भी अच्छा खेलें लेकिन 10 या 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हमारे करियर को रनों या विकेटों या द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में मिली जीत से याद नहीं रखा जायेगा. हमें विश्व कप से याद रखा जायेगा. इसलिए हम अगली बार बेहतर करना चाहते थे.’’

    Share:

    Maruti Alto 800 के नए मॉडल की पहली तस्वीर हुई वायरल, जानें कब होगी लॉन्च

    Sun Dec 31 , 2023
    नई दिल्‍ली । मारुति सुजुकी ,(Maruti Suzuki)जल्द ही अपनी नई मारुति ऑल्टो लॉन्च (alto launch)करने जा रही है। आपको बता दें कि भारत में ऑल्टो को सबसे ज्यादा पसंद (Alto is most liked in India)किया जाता है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी (Maruti Suzuki Alto Company)की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved