img-fluid

Kerala : वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में प्रियंका गांधी ने भरा नामांकन

October 23, 2024

वायनाड। कांग्रेस नेता (Congress leader) प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने आज वायनाड लोकसभा (Wayanad Lok Sabha) उपचुनाव (by-election) के लिए अपना नामांकन (nomination) दाखिल किया। इस दौरान उसके साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद अब जल्द वह एक रोड-शो करेंगी. इस रोड-शो के लिए शहर में तैयारियां जारी है. बता दें कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए जहां कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया.


चुनाव आयोग द्वारा वायनाड उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस ने ऐलान कर दिया था कि प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार होंगी. कांग्रेस द्वारा वायनाड से AICC महासचिव को मैदान में उतारे जाने के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टर लगाए थे, जिन पर “वायनाडिंते प्रियांकरी (वायनाड की प्रिय)” लिखा था. पिछले हफ्ते चुनाव आयोग द्वारा वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया और इसके साथ ही प्रियंका गांधी के केरल निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी शुरुआत के लिए मंच तैयार हो गया है, जहां से वह सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

प्रियंका के खिलाफ बीजेपी लामबंद
2024 के लोकसभा चुनावों में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीतने के बाद राहुल गांधी ने अमेठी को बरकरार रखने का फैसला किया. इस वजह से वायनाड सीट खाली हो गई और उपचुनाव की नौबत आई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर नव्या ने 2007 में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह कोझीकोड निगम में पार्षद हैं और बीजेपी महिला मोर्चा की राज्य महासचिव के तौर पर भी पार्टी के लिए काम करती हैं.

कब होगा मतदान?
चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो संसदीय सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ ये उपचुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसमें 47 विधानसभा क्षेत्र और केरल की वायनाड लोकसभा सीट शामिल है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, इस दौरान उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. इसके बाद, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजे का ऐलान किया जाएगा.

Share:

‘गंदी बात’ को लेकर एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज, भाजपा विधायक ने किया विरोध

Wed Oct 23 , 2024
मुंबई। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म ALT बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Dirty thing) के चक्कर में एकता कपूर (Ekta Kapoor) बुरी फंस गई हैं। इस सीरीज के सीजन 6 के एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं, जिसके बाद अब एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved