• img-fluid

    Kerala firecracker explosion: प्रियंका ने जताई चिंता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की राहत प्रयासों में शामिल होने की अपील

  • October 29, 2024

    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के कासरगोड में दिवाली से ठीक पहले अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर (Anjuthambalam Veerakavu Temple) में उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट ( firecracker explosion) होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में पटाखा दुर्घटना की थबर से परेशान हैं। इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत प्रयासों में जुटने और समर्थन का आग्रह किया।

    प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कासरगोड में पटाखा विस्फोट से परेशान हूं। इस हादसे में सैंकड़ों लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे राहत प्रयास में जुटे और इसका समर्थन करें। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।”


    पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात को कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के पास ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में उत्सव के दौरान पटाखा विस्फोट हुआ। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुरक्षा सावधानियों के नियमों का उल्लंघन हुआ है। पटाखा भंडारण की जगह आतिशबाजी की जगह से 100 मीटर दूरी पर थी। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि जब आतिशबाजी हो रही थी तो एक चिंगारी पटाखा भंडारण वाली जगह गिरी और उससे धमाका हो गया। इस हादसे में कई लोग झुलस गए।

    इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंदिर समिति के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बिना अनुमति के आतिशबाजी करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि लापरवाही के कारण आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में आग लग गई।

    प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को किया संबोधित
    प्रियंका गांधी ने हाल ही में अपनी चुनावी पारी का आगाज किया। उन्होंने 23 अक्तूबर को वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि उन्होंने बाद में रायबरेली की सीट अपने पास बरकरार रखी और वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया। जिसके कारण अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

    मंगलवार को एक सभा को संबोधित हुए प्रियंका गांधी ने कहा, मेरे भाई की छवि को खराब करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान में बहुत सारे पैसे और बहुत सारे संसाधन खर्च किए गए। एक समय ऐसा भी था, जब सभी ने उससे मुंह मोड़ लिया था, लेकिन अब सभी उससे बहुत प्यार करते हैं, उसका समर्थन करते हैं। आज जो सब देख रहे हैं, यह आपने पहले देखा है। आपने इस आदमी की लड़ाई को दूसरों से पहले ही पहचान लिया था। वायनाड के लोगों से उसे बहुत प्यार मिला।

    प्रियंका गांधी ने 23 अक्तूबर को वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है। वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी का सामना भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से होने वाला है। हालांकि, नव्या हरिदास ने पहले ही प्रियंका गंधी को कड़े मुकाबले की चुनौती दे चुकी हैं।

    Share:

    Israel–Hamas: सीआईए चीफ करवा रहे नई डील, गाजा में 28 दिन के सीजफायर के बदले छोड़े जाएंगे 8 बंधक

    Tue Oct 29 , 2024
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच की जंग (war) सालभर से ज्यादा समय से जारी है. इस जंग में दोनों ओर से जमकर नुकसान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र (UN) और मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) कई बार इस जंग को रोकने की बात कह चुका है. ऐसे कई मौके भी आए जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved