भोपाल। विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों के सवालों के जवाब नहीं दिलाए जाने पर कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आज चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा है कि कोविड 19 की वजह से विधानसभा का 28 से 30 दिसंबर तक चलने वाला सत्र मेरे विरोध के बावजूद स्थगित कर दिया था। लेकिन 27 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया था कि विधायकों के सवालों के जबाव दिए जाएंगे। लेकिन अभी तक जवाब दिलाए जाने को लेकर विधानसभा सचिवालय ने कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। चिट्ठी में कहा है कि वे सत्र चलाने के पक्ष में थे, इसके बावजूद भी सत्र को स्थगित किया गया था। सदस्यों ने विधानसभा में जो प्रश्न, ध्यानाकर्षण, स्थगन, शून्यकाल एवं अन्य लोक महत्व के विषयों लगाए थे। उनके लिखित जवाब देने हेेतु आश्वस्त किया गया था। लेकिन अभी तक सचिवालय ने कोई कार्रवाई नहीं की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved