जामनगर (jamnagar)। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant-Radhika’s pre-wedding function) में देश-दुनिया के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। जिसमें बॉलीबुड से लेकर हॉलीबुड के कलाकार (Artists from Bollywood to Hollywood) भी नजर आ रहे हैं।
एलिगेंट कटरीना कैफ ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन अपने लुक से जमकर लाइमलाइट लूटी, इस दौरान कटरीना का ट्रेडिशनल स्टाइल बेहद रॉयल था। कटरीना ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये फोटोज।
इन तस्वीरों में कटरीना कैफ ऑफ व्हाइट लहंगा और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज में हुस्न की मल्लिका लग रहीं हैं, जिसके साथ कैट ने मैचिंग ट्रांसपेरेंट दुपट्टा भी कैरी किया है।
पति विकी कौशल संग कटरीना कैफ
विकी-कटरीना की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – क्यूटेस्ट कपल, क्यूटनेस ओवरलोडेड, रॉयल, स्टनर, कैटी का लहंगा, सो हॉट और किंग क्वीन जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
कटरीना कैफ ने अपने इस लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और एक हार के साथ एक्सेसराइज किया, जिसमें वो किसी रानी से कम नहीं लग रहीं हैं। कटरीना कैफ का ये लुक किसी भी वेडिंग और फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved