मुंबई । साल 2020 बॉलिवुड के लिए सबसे बुरे सपने जैसा रहा है। इस साल कोरोना वायरस के कारण न तो फिल्में रिलीज हुई हैं और न शूटिंग हो पाई। सबसे ज्यादा दुखद तो यह है कि फिल्म इंडस्ट्री ने इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे अपने कई बेहतरीन कलाकार खो दिए हैं। हालांकि इस कोरोना वायरस के लॉकडाउन में कुछ बॉलिवुड सिलेब्स चर्चा में भी रहे हैं जिनमें से कनिका कपूर एक हैं जो बॉलिवुड की पहली सिलेब्रिटी मानी जाती हैं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था।
हाल में गूगल ने अपने सालभर के सर्च रिजल्ट का डेटा शेयर किया है। इस डेटा से पता चला है कि किस बॉलिवुड सिलेब्रिटी को कितना सर्च किया गया है। वैसे इस लिस्ट में देखा जाए तो यूएस के अगले राष्ट्रपति जो बिडेन सबसे पहले नंबर पर हैं। बॉलिवुड की बात करें तो सिंगर कनिका कपूर को 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उन्हें लोगों का यहां भरपूर प्यार मिला है । कनिका के अलावा इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे जैसी पर्सनैलिटीज के नाम शामिल हैं।
कोरोना वायरस की चपेट में सबसे पहले आने के कारण कनिका कपूर को काफी सर्च किया गया। कनिका कपूर के साथ कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ गई थी क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कई पार्टियों और फंक्शन में शामिल हुई थीं। इसके बाद कनिका की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। बाद में कनिका को जबरन घर से उठाकर हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया था और कुछ हफ्ते बाद वह ठीक हो गई थीं।
वैसे एंटरटेनमेंट की बात करें तो सबसे ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत की आखिर मूवी ‘दिल बेचारा’ के बारे में सर्च किया है और यह 2020 की टॉप ट्रेंडिंग मूवी बन गई है। इसके अलावा में टॉप 5 में साउथ की मूवी सूराराय पोट्टुरू, तान्हाजी, शंकुतला देवी और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved