इंदौर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (Aayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। वही इसको लेकर देश में भी बहुत उत्साह है। वही हर कोई प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity of life) के अभूतपूर्व पलों को आंखों में बसा लेना चाहता है। अयोध्या का वैभव और सौंदर्य देखते ही बन रहा है। उत्सव की इस बेला में मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपनी आवाज में प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधारित हृदयस्पर्शी भजन (Bhajan) रिकॉर्ड किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (platform) पर जारी किया है। इस भजन के बोल हैं.. ‘राम आ रहे हैं…श्रीराम आ रहे हैं…
कैलाश विजयवर्गीय के इस भजन को खूब सराहा जा रहा है। देश-दुनिया से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भजन के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने बयान जारी कर कहा कि प्रभु श्रीराम नाम भर नहीं, वे जनमानस के जीवन की सार्थकता हैं। राम नाम की मणि को मुख रूपी द्वार की जिह्वा रूपी दहलीज पर दीप स्वरूप में धारण करने से चहुंओर उजियारा हो जाता है। प्रभु श्रीराम हमारी आत्मा हैं। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रमाण हैं। उनके जीवन में संपूर्ण विचारधाराओं का समावेश है। उनका चरित्र स्वयं ही महाकाव्य है। अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रभु के गुणगान का प्रयास किया है। आप भी आनंद लीजिए…।
View this post on Instagram
आगे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संपूर्ण विश्व प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करता रहे, गति के साथ प्रगति का क्रम जारी रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ जय श्रीराम…। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भजन थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब समेत अनेक प्लेटफॉर्म पर लोगों ने भजन को खूब सराहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved