img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ की शरण में पहुंचे, इंदौर के लोगों को दिया यह संदेश

November 03, 2024

इंदौर: भगवान केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने के लिए डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल (Mohan Yadav Cabinet) के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) उत्तराखंड पहुंच गए. मौसम की वजह से वह केदारनाथ में ही रुक गए हैं. उन्होंने इंदौर के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेजा है. धार्मिक यात्रा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और साधु संतों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे.

उन्होंने केदारनाथ धाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वे केदारनाथ और बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद इंदौर पहुंचने वाले थे. इंदौर में उन्हें अन्नकूट के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेना था, मगर मौसम की मार की वजह से वे केदारनाथ में ही रुक गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि शाम के 5:00 बजे मौसम में कोहरे के साथ घना अंधेरा छा गया था, जिसकी वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए.


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वे भगवान केदारनाथ से सभी के लिए प्रार्थना करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इस वीडियो को दिखेगा, उसके लिए भी वह प्रार्थना कर चुके होंगे. इंदौर में दीपावली पर्व के बाद धार्मिक स्थान पर अन्नकूट का आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में राजनीतिक हस्तियां भी हिस्सा लेती है.

Share:

अचानक PM मोदी से मिलने पहुंच रहे CM योगी, क्या है मुलाकात के मायने? कुछ दिनों पहले ही संघ प्रमुख से की थी मुलाकात

Sun Nov 3 , 2024
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दिवाली के ठीक बाद सीएम योगी का इस तरह अचानक से दिल्ली पहुंचना हर किसी को सोचने को मजबूर कर रहा है। सीएम आज सबसे पहले पीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved