• img-fluid

    सुर्खियों में रही ज्‍योति मौर्या की जेठानी ने बढ़ाई आलोक की टेंशन, शुभ्रा के निशाने पर परिवार

  • July 24, 2023


    नई दिल्‍ली (New Dehli)।  बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद (Controversy) पूरे देश में चर्चा (Discussion) का विषय बना हुआ है। अब इस परिवार की एक नई कहानी पुलिस तक पहुंची है। ज्योति मौर्या की तरह ही उनकी जेठानी (sister in law) शुभ्रा मौर्या ने भी ससुरालवालों पर गंभीर धाराओं (currents) में केस दर्ज कराया है। शुभ्रा ने दहेज के लिए मारने पीटने, घर से निकालने, अमानवीय व्यवहार करने, एसिड और पेट्रोल से जिंदा जलाने की धमकी देने, नशे में शारीरिक यातना देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


    देवीनगर हरवारा मीरापट्टी धूमनगंज की रहने वाली शुभ्रा मौर्या प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। देवरानी ज्योति मौर्या की तरह शुभ्रा ने भी अपने पति विनोद कुमार मौर्या और ज्योति मौर्या के पति अपने देवर आलोक कुमार मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुभ्रा की तहरीर पर ससुर राममुरारी मौर्य, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्या, जेठानी प्रियंका मौर्या और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। शुभ्रा का आरोप है कि देवर आलोक की तरह ही उनके पति और ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला था और धोखे में रखकर शादी की थी।

    शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुरालवालों का कोई योगदान नहीं है। शुभ्रा ने कहा है कि ससुरालवाले मूल रूप से ग्राम बछवल मेहनगर आजमगढ़ के रहने वाले हैं। अभी वह पैंगोरिया भवन एक्साइज कॉलोनी प्रयागराज में रह रहे हैं। तहरीर में शुभ्रा मौर्या ने ससुराल वालों पर हर तरह के आरोप लगाए हैं। यहां तक की गहने छीन लेने, मार डालने की कोशिश के आरोप भी लगाए हैं।

    दूसरी बेटी पैदा होने पर गालीगलौज की गई
    शुभ्रा का आरोप है कि एक बेटी के बाद जब उसने दूसरी बेटी का जन्म दिया तो पति समेत ससुराल के सभी लोग नाराज होकर गाली गलौज मारपीट करने लगे। उसके बाद से उसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा। सरकारी वेतन जिस बैंक खाते में आता है उसका एटीएम कार्ड तक छीन लिया गया।

    Share:

    मद्रास हाईकोर्ट- अदालतों में लगेगी सिर्फ महात्मा गांधी और तिरुवल्लुवर की तस्वीर

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मद्रास उच्च न्यायालय की तरफ से जिला अदालतों (courts) को सर्कुलर सर्कुलर (circular) जारी करके कहा गया है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी की अदालत परिसरों में महात्मा गांधी (Gandhi )और संत तिरुवल्लुवर (thiruvalluvar) के अलावा किसी की तस्वीर नहीं लगाई जाए। अदालत ने सख्ती (strictly) से कहा है कि जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved