नई दिल्ली। एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawala) ने रविवार को एक ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि उनकी डायमंड इयररिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गयी है। उन्होंने कहा है कि जो भी उन्हें उनकी ये इयररिंग ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं। ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई. अगर कोई मेरी मदद करता है तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी. ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मेरी मदद कीजिए.’
Kindly help 🙏 pic.twitter.com/bNTNYIBaZ2
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 13, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved