img-fluid

जेपी नड्डा ने vaccination drive पर विरोधियों को दिया करारा जवाब

June 25, 2021

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  ने कहा कि कोरोना (corona) महामारी के दौरान बीजेपी ‘साधक’ के किरदार में तो विपक्ष ‘बाधक’ के किरदार में था। हरियाणा बीजेपी स्टेट एग्जीक्यूटिव (state executive) की मीटिंग को वर्चुअली (virtually) संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सराहते हुए कहा कि महामारी के दौरान जहां दूसरी पार्टी क्वारन्टाइन (quarantine)  और आईसीयू में चली गई थी वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी जान हथेली पर रख कर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए थे। देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर जेपी नड्डा विपक्ष को घेरा है।


जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोग आगे आकर वैक्सीन (vaccine) ले रहे हैं। बावजूद इसके विपक्ष लगातार लोगों को भ्रमित कर रहा है और उन्हें रोक रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के लोग अलग हैं। जहां सभी पार्टियां क्वारन्टाइन में चली गई हैं…हम आगे बढ़ते जा रहे हैं। हम नहीं रुकेंगे..हम ‘साधक’ हैं और विपक्षी पार्टियां ‘बाधक’ हैं। यहां आपको बता दें कि अभी हाल ही में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये थे। इसके बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पी. चिदंबरम को जवाब भी दिया था।

इस बैठक में जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ‘हम अपने काम पर जाते हैं और यहीं हमारा जॉब है। लेकिन उनका जॉब ट्विटर, फेसबुक और वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस पर होता है। उनका जुड़ाव लोगों से नहीं रहा, लेकिन हम अभी भी लोगों से जुड़े हुए हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम एक मजबूत भारत का निर्माण करेंगे।’ जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये अलग से स्वीकृत किए हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज वैक्सीनेशन अभियान है। पिछले 2 दिनों में भारत में 2 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मिलेगी, इससे गरीबों का चूल्हा चलेगा, उसे रोटी मिलेगी। ये व्यवस्था पिछले वर्ष भी की गई थी और इस वर्ष भी की गई है।

Share:

इन्दौर को 45 हजार डोज आज मिलेंगे, कल फिर एक लाख से अधिक लगाएंगे

Fri Jun 25 , 2021
100 फीसदी वैक्सीन जुलाई अंत तक लगेगी इन्दौर। आज वैक्सीनेशन अभियान बंद रहेगा। अलबत्ता कल शनिवार को फिर 1 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी। आज दोपहर 45 हजार वैक्सीन डोज इंदौर को और मिल जाएंगे। कल भी 56 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई। वहीं जुलाई अंत तक 100 फीसदी 18 साल से अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved