• img-fluid

    जीतू पटवारी ने की विधायक निर्मला सप्रे को हटाने की मांग, कहा- उपचुनाव करवाओ

  • November 26, 2024

    विजयपुर: विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने अब प्रदेश में एक और उपचुनाव की मांग छेड़ दी है. दरअसल, उन्होंने बीना विधानसभा सीट (Bina Assembly Seat) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती निर्मला सप्रे को हटाने की मांग की है. क्योंकि निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) बीजेपी में शामिल हो गई थी, लेकिन उन्होंने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है, ऐसे में जीतू पटवारी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से जब विधायक निर्मला सप्रे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा ‘बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करेगी. क्योंकि उन्होंने विधायक पद नहीं छोड़ा है. हम तो मांग करते हैं कि निर्मला सप्रे को हटाओ और बीना में उपचुनाव करवाओ.’ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का यह बयान अहम माना जा रहा है.


    जीतू पटवारी ने कहा कि उपचुनाव में बुधनी के किसानों ने सरकार को संदेश दे दिया है कि जनता हमारे साथ है. हम विजयपुर के साथ-साथ बुधनी में भी जनता का धन्यवाद करने जाएंगे और वहां से फिर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे, प्रदेश में सभी मंडियों का घेराव किया जायेगा. पहले हमने जो आंदोलन किया उसका फल हमें बुधनी और विजयपुर में मिला है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बीना की विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले कानूनी कार्रवाई कर सकती है. माना जा रहा है कि संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा जा सकता है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश के बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती विधायक निर्मला सप्रे को लेकर असमंजस की स्थिति है. क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सभा में उन्होंने सीएम मोहन के समक्ष बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन उन्होंने न तो औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ली है और न ही औपचारिक तौर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. ऐसे में निर्मला सप्रे कागजों और विधानसभा में कांग्रेस की विधायक हैं, लेकिन बाहर वह बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होती हैं. ऐसे में कांग्रेस अब उनके खिलाफ कड़ा रूख दिखा रही है. माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में उनको लेकर भी कांग्रेस हंगामा कर सकती है.

    दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटें बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं. जिसमें विजयपुर में कांग्रेस को जीत मिली है. खास बात यह है कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री रहे रामनिवास रावत को हराया है. इस सीट पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस के सभी नेताओं ने कड़ी मेहनत की थी, ऐसे में विजयपुर में मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है. इसके अलावा बुधनी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने हार का अंतर 1 लाख से घटाकर 13 हजार पर ला दिया. जिससे कांग्रेस अब बीना विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की मांग कर रही है.

    Share:

    संविधान के दिखाए रास्ते पर चलना ही सबसे बड़ा उत्सव है - सपा प्रमुख अखिलेश यादव

    Tue Nov 26 , 2024
    लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि संविधान के दिखाए रास्ते पर चलना ही (To follow the path shown by the Constitution) सबसे बड़ा उत्सव है (The biggest Celebration is) । उन्होंने संविधान दिवस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, “संविधान को मानना और उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved