नयी दिल्ली । नासिक (Nasik) में जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल (Jitendra EV) के कम से कम 40 ई स्कूटरों (40 E-Scooters) में आग लग गयी (Caught Fire) । कंपनी (Company) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी हैं (Started Investigation) ।
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में नौ अप्रैल को एक कंटेनर में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के कम से कम 40 वाहनों में आग लग गयी। ये वाहन बेंगलुरु ले जाये जा रहे थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ईवी वाहनों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दो सप्ताह में ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार पर मामले की जांच कराने का दबाव बन गया है। केंद्र सरकार ने गत सप्ताह ही ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की तकनीकी टीम से जवाब तलब किया।
ओकिनावा के ई बाइक में आग लगने से तमिलनाडु के वेल्लूर में दो लोगों की मौत हो गयी थी। तमिलनाडु में हैदराबाद की कंपनी प्यूर ईवी के भी ई स्कूटर में आग लग गयी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved