• img-fluid

    सड़क पर रखे रहे लाखों के जेवरात, किसी ने छुआ तक नहीं, जानें किस शहर का मामला, देखें वीडियो

  • December 04, 2024

    नई दिल्ली. भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों (lakhs) के गहने (Jewellery) गिर जाएं, और एक घंटे बाद भी कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह सुनने में हैरान कर देने वाला लगता है. लेकिन यह हकीकत है. हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट (Social Experiment) का वीडियो (video) वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

    इस सोशल एक्सपेरिमेंट में एक महिला ने लाखों के गहने एक कार के बोनट पर रख दिए और वहां हिडन कैमरा लगा दिया. एक घंटे तक सैकड़ों लोगों की नजर उन गहनों पर पड़ी, लेकिन किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं. बल्कि, जब एक गहना नीचे गिर गया, तो वहां से गुजर रही एक लड़की ने उसे उठाकर वापस रख दिया. यह देखकर एक्सपेरिमेंट करने वाली महिला भी हैरान रह गई.


    दुबई की सुरक्षा पर विश्वास
    यह वीडियो दुबई का है, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. क्राइम और सेफ्टी इंडेक्स 2024 के अनुसार, दुबई का नाम दुनिया के पांच सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल है.Numbeo के 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, दुबई की अपराध दर बेहद कम है और इसका सुरक्षा स्कोर काफी ऊंचा है. यह वायरल वीडियो इन दावों को सच साबित करता है.

    देखें वायरल वीडियो

    वीडियो देख लोगों ने क्या कहा
    यह वीडियो Instagram पर leylafshonkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार और दिलचस्प कमेंट किए.

    एक यूजर ने लिखा, ये कानून की सख्ती का नतीजा है.अगर किसी ने छुआ होता, तो उनका हाथ कट जाता ना! वहीं, किसी ने मजाक अंदाज में लिखा, ‘भारत इससे कहीं बेहतर है. अगर यह गहना भारत में रखा जाता, तो किसी जरूरतमंद के हाथ में पहुंच जाता, और वह अपनी जिंदगी बेहतर बना लेता’.

    वहीं, किसी ने कहा कि यह सोशल एक्सपेरिमेंट भारत में भी देखना चाहता हूं, ताकि यहां का रिजल्ट पता चल सके. क्या यह उम्मीद के मुताबिक होगा या कुछ बिल्कुल अलग. हालांकि, कुछ व्लॉगर्स की गलती भी बताते दिखे, जहां वो दुबई को शहर के बजाय देश बता रही थी.

    Share:

    राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने की नहीं मिली इजाजत, गाजियाबाद बॉर्डर से लौट रहे दिल्ली

    Wed Dec 4 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस सांसद (MP) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) बुधवार को संभल के लिए निकले थे लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर (UP Border) पर ही रोक दिया गया और उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका. अब राहुल और प्रियंका के काफिले को वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved