• img-fluid

    एसआईटी जांच पूरी होने तक जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना पार्टी से निलंबित

  • April 30, 2024


    बेंगलुरु । एसआईटी जांच पूरी होने तक (Till Completion of SIT Investigation) जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को (JDS candidate Prajwal Revanna) पार्टी से निलंबित कियी गया (Suspended from Party) ।

    कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और चुनावों में बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी जांच पूरी होने तक पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जद (एस) कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने कहा हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं। हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।

    कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा उनका (प्रज्वल रेवन्ना) निलंबन जांच पूरी होने तक है। आरोपी प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पौत्र हैं। प्रज्वल के पिता कर्नाटक में विधायक हैं और चाचा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी हैं।प्रज्वल रैवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सैक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने के आरोप हैं। कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रवन्ना के जर्मनी चले जाने की खबरें सामने आई हैं।

    इस मुद्दे पर सियासत गरमा रही है। चूंकि पीएम मोदी प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार करने गए थे, इसलिए कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं। कर्नाटक में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं ? मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं। मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए।

    महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि भाजपा गठबंधन के यौन अपराधी सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सनसनीखेज मामले में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और भाजपा को जेडी (एस) के साथ अपना गठबंधन ख़त्म करना चाहिए। अभिनेत्री पूनम कौर ने ‘प्रज्वल रेवन्ना’ जैसे दरिंदे, जो ‘मोदी के परिवार’ का हिस्सा हैं, को लेकर मोदी सरकार और भाजपा से कड़े सवाल करते हुए महिलाओं को सावधान रहने को हिदायत दी है।

    इसके जवाब में अमित शाह ने गुवाहाटी (असम) में कहा कि “प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है ? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी… हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे…।

    Share:

    अग्निवीर योजना के जरिए देश की सेना का अपमान किया मोदी सरकार ने : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    Tue Apr 30 , 2024
    भिंड । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने अग्निवीर योजना के जरिए (Through Agniveer Scheme) देश की सेना का अपमान किया (Insulted the Country’s Army) । राहुल गांधी ने सेना में लागू की गई अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर करारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved