img-fluid

Jassie Gill ने कभी पैसे जुटाने के लिए धोईं थीं कारें, पंजाबी ही नहीं हिंदी इंडस्ट्री में भी है जबरदस्त फैन फालोइंग

November 26, 2021

डेस्क। जाने- माने पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जस्सी गिल सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत में काफी पसंद किए जाते हैं। इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि हिंदी क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। जस्सी का जन्म 26 नवंबर 1988 को खन्ना में हुआ था। उनका असली नाम जसदीप सिंह गिल है।

हालांकि, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले जस्सी गिल को इस शोहरत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का उनका सफर काफी लंबा रहा। जस्सी बचपन से ही म्यूजिक के बेहद शौकीन थे। अपने इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2013 में अपना पहला एल्बम बेचमैट रिलीज किया। पहले गाने से ही जस्सी सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। म्यूजिक में कामयाब होने के बाद उन्हें पंजाबी फिल्मों में भी काम मिलने लगा।

इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने की सोची। उन्होंने फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत के साथ फिल्म ‘पंगा’ में उनके पति के करिदार में नजर आए। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।


अपनी इस सफलता का स्वाद चखने के लिए जस्सी को 3 साल की कड़ी मेहनत से गुरजना पड़ा। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि मनोरंजन जगत में अपने सिक्का चलाने से पहले जस्सी कार धुलने का काम करते थे। दरअसल, अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं अपनी बहन के पास गए और वहां तीन महीनों तक लोगों की गाड़िया धोईं।

उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह शादीशुदा हैं। शादी के सवालों पर जस्सी हमेशा कॉम्प्लिकेटेड जवाब ही देते थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जस्सी गिल की पत्नी का नाम रुपिंदर कौर हैं। रुपिंदर और जस्सी एक साथ कॉलेज में पढ़ा करते थे और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।

अपने करियर के दौरान जस्सी गिल ने ‘बापू जमींदार’, ‘लादेन’, ‘गबरू’, ‘नखरे’, ‘निकले करंट’ और ‘ओए होए होए’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘पंगा’ और हाल ही में आई फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ में नजर आए थे।

Share:

प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही घंटों में मैग्डेलेना एंडरसन को देना पड़ा इस्तीफा, बनी थी स्वीडन की पहली महिला पीएम

Fri Nov 26 , 2021
स्टॉकहोम। स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री( first female prime minister of Sweden) मैग्डेलेना एंडरसन (Magdalena Andersen) को पद संभालने के कुछ ही घंटों बाद अपने पद से इस्तीफा (Resigned from his post after few hours) देना पड़ा। संसद में बजट प्रस्ताव पर एंडरसन की सरकार को हार (Andersen’s government was defeated on the budget proposal) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved