मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का कहना है कि नए जमाने के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के पिता के नाम से पहचाने जाना उनके लिए गर्व (Proud) की बात है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने मीडिया को बताया, ‘मुझे टाइगर पर बहुत गर्व है, बल्कि खुद को हेल्दी रखने में वह मुझे काफी प्रेरित भी करता है और साथ में कई अन्य बच्चों को भी अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए टाइगर प्रोत्साहित करता है. मैं बहुत खुश हूं, ईश्वर की अपार कृपा रही है और लोगों ने भी काफी प्यार दिया है. लोग मुझे आज टाइगर के पिता के नाम से जानते हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है.’
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत में नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का असली नाम हेमंत श्रॉफ है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बचपन में उन्हें टाइगर इसलिए कहते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved