• img-fluid

    डेढ़ करोड़ का इतवारिया हाट खाली, सडक़ पर ही लग रही हैं दुकानें

  • February 13, 2022

    • डोम और ओटले बनाने के बावजूद मंडी से लेकर कोई भी व्यापारी वहां जाने को तैयार नहीं

    इन्दौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर इतवारिया हाट बाजार (Itwaria Haat Bazaar) में छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर मार्केट बनाया और वहां डोम से लेकर तमाम ओटले बनाकर दुकानें आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की, लेकिन वहां व्यापारी जाने को ही तैयार नहीं हैं। दो साल से मार्केट खस्ताहाल हो रहा है और दुकानें सडक़ों पर लग रही हैं।


    इतवारिया हाट की सडक़ों के आसपास लगने वाली दुकानों के कारण सडक़ों पर कचरा नजर आता है, वहीं यातायात की भी स्थिति बदहाल हो रही है। कुछ दिनों पहले निगम की टीमों ने राजमोहल्ला, इतवारिया बाजार, कांच मंदिर रोड (Rajmohalla, Itwaria Bazar, Kanch Mandir Road) और अन्य स्थानों से सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी के व्यापारियों को हटाया था और उन्हें इतवारिया हाट के मार्केट में शिप्ट होने को कहा था। दो-चार दिनों तक दुकानें नहीं लगीं, लेकिन फिर से पुराने स्थानों पर दुकानें लग रही हैं। नगर निगम ने मार्केट बनाने के साथ-साथ वहां विशालकाय डोम लगाया था और करीब 150 से ज्यादा ओटले बनाए थे, ताकि व्यापारियों को आवंटित की जा सके, लेकिन वहां व्यापारी जाने को तैयार नहीं हैं। मार्केट के स्थान पर अब वहां असामाजिक तत्वों (anti social elements) का डेरा लगा रहता है। क्षेत्रीय रहवासियों का कहना है कि मार्केट का उपयोग नहीं होने के कारण वहां तमाम गतिविधियां शुरू हो गई हैं और दुकानें सडक़ों पर लग रही हंै, जिसके कारण वे परेशान रहते हैं।

    Share:

    भारत में कोरोना के 24 घण्‍टे में आए 45 हजार नये मामले और इतने लाख लोग जीते कोरोना जंग

    Sun Feb 13 , 2022
    नयी दिल्ली । भारत (India) में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की लगातार कम हो रही संख्या के बीच पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 45 हजार मामले सामने आये हैं, वहीं इसकी तुलना में दोगुने से अधिक लगभग एक लाख 17 हजार मरीजों (one lakh 17 thousand patients) ने महामारी (Covid) को मात दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved