img-fluid

Israel: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, एक और युद्ध ते मोर्चे से डरा इस्राइल

December 08, 2024

तेल अवीव। सीरिया (Syria) में विद्रोहियों (Rebels) के लगातार मजबूत होने और बशर अल असद सरकार (Bashar al-Assad government) के कमजोर पड़ने के बाद इस्राइल (Israel) को एक और युद्ध का मोर्चा खुलने का डर सता रहा है। दरअसल सशस्त्र बलों ने गोलन हाइट्स इलाके में बफर जोन में प्रवेश कर लिया है और उनके द्वारा संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं। इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस्राइल-सीरिया पर बढ़ रहे तनाव पर चिंता जाहिर की। इस्राइल को गोलन हाइट्स इलाके में मौजूद अपने लोगों की सुरक्षा के लिए चिंता हो रही है।

इस्राइली विदेश मंत्री ने हालात पर जताई चिंता
सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में इस्राइली विदेश मंत्री ने लिखा कि ‘पिछले 24 घंटे में सशस्त्र बलों ने इस्राइल के साथ लगती सीमा के बफल जोन में प्रवेश कर लिया है। क्षेत्र में मौजूद संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं। इस्राइल और सीरिया के बीच साल 1974 में हुए विघटन समझौते के उल्लंघन को लेकर इस्राइल चिंतित है, इससे गोलान हाइट्स इलाके में रहने वाले इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस्राइल सीरिया के आंतरिक संघर्ष में हस्तक्षेप नहीं करेगा।’

सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा
सीरिया के विद्रोही समूह के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हसन अब्दुल गनी ने रविवार को कहा कि सीरिया के चार शहरों दारारा, कुनेत्रा, सुवेदा और होम्स पर उनका कब्जा हो गया है और अब उनका ध्यान राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने पर है। वहीं विद्रोहियों का दबदबा मजबूत होने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद के परिवार के सीरिया छोड़कर रूस जाने की चर्चा है। इस्राइली सेना ने चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल हर्जी हलेवी ने शनिवार रात को कहा कि इस्राइल रक्षा बल (IDF) किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। फिलहाल हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस्राइल का सीरिया के गृहयुद्ध में हस्तक्षेप का कोई इरादा नहीं है।

एक दिन पहले, सेना ने पुष्टि की कि इस्राइली सेना गोलान हाइट्स में विद्रोहियों के हमले को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की मदद कर रही है। संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF) एक शांति मिशन है जिसका काम 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद इस्राइल और सीरिया के बीच युद्ध विराम को बनाए रखना है। इसमें 13 देशों के 1,200 पर्यवेक्षक भी शामिल हैं।

Share:

चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, दुर्लभ खनिज के निर्यात पर लगाई रोक

Sun Dec 8 , 2024
बीजिंग/वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीनी सामानों (Chinese goods) पर 10% अतिरिक्त आयात शुल्क (10% Additional Import Duty) लगाने को कहा था. लेकिन उससे पहले ही चीन (China) ने अमेरिका (America) को बड़ा झटका दे दिया है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉ‍मी ने कुछ दुर्लभ खनिज के निर्यात (Export Rare Minerals) पर रोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved