दीर अल-बलाह. गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक हुए इस्राइली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 20 फलस्तीनी (Palestinians) मारे गए। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। एक स्कूल (School) पर हुए इस्राइली हमले में तीन बच्चों समेत आठ लोग मारे गए।
उधर, इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल में हमास के लड़ाके छुपे हुए थे। अल अस्का शहीद अस्पताल के अनुसार, दीर अल-बलाह के मध्य शहर पर हुए हमले में कम से कम आठ फलस्तीनी मारे गए। इनमें तीन महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। खान यूनिस में रविवार को हुए हमले में फलस्तीनी दंपती की मौत हो गई।
यमन से तेल अवीव पर दागा रॉकेट
16 घायल यमन ने इस्राइली शहर तेल अवीव पर एक रॉकेट दागा, जिसमें16 लोग घायल हो गए। हूती विद्रोही हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के जरिये सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।
आतंकियों का बच्चों को ढाल बनाना है क्रूरता
इस्राइली विदेश मंत्रालय ने पोप फ्रांसिस की तरफ से गाजा पर हो रहे इस्राइली हमलों को क्रूरता बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने पोप को जवाब देते हुए कहा, आतंकियों का बच्चों को ढाल बनाकर इस्राइली बच्चों की हत्या करना भी क्रूरता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved