img-fluid

Israel: बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड जनरल इयाल जमीर को बनाया IDF का नया चीफ

February 02, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को रिटायर्ड मेजर जनरल (retired General) इयाल जमीर (Eyal Zamir) को इजराइल के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया. इससे पहले पूर्व आर्मी चीफ ने पिछले महीने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले को रोकने में फेल रहने की जिम्मेदारी ली थी.

नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने आज शाम मेजर जनरल (रिटायर्ड) इयाल जमीर को (इजरायली सेना) के अगले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है.”


कौन हैं इयाल जमीर?
इजराइल की सेना में 28 साल तक सर्विस देने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर उस सेना की कमान संभालेंगे, जिसने गाजा में 15 महीने तक युद्ध छेड़ा है, लेबनान में भी लड़ाई लड़ी है, ईरान, इराक और यमन से होने वाले हवाई हमलों का सामना किया है.

सेना ने पिछले महीने उत्तरी इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था और दिसंबर के अंत से इजरायली सैनिकों ने सीरिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है.

सेना की वेबसाइट के मुताबिक, जमीर ने 2018 से 2021 तक सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया. उन्होंने एक बार दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व किया.

2022 में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए हर्ज़ी हलेवी ने पिछले महीने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को बड़े पैमाने पर सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी ली, जब गाजा से हमास लड़ाकुओं ने दक्षिणी इज़रायली समुदायों पर हमला किया था. हलेवी ने शनिवार को जमीर को बधाई दी और कमांड के प्रोफेशनल ट्रांसफर के लिए प्रतिबद्धता जताई. हलेवी 6 मार्च को पद छोड़ देंगे.

Share:

IND vs ENG Pitch Report: आज सीरीज का आखिरी मुकाबला, वानखेड़े की पिच पर किसे मिलेगा फायदा? जानें

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) 5 मैच की T20I सीरीज का पांचवां (5th T20I of the series)और आखिरी मुकाबला (The last bout)आज यानी रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium in Mumbai) में खेला जाना है। पुणे में हुए पिछले मुकाबले को जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved